Home Top News राहुल की यात्रा के बीच बिहार में मोदी की 22 अगस्त को बड़ी चुनावी रैली, 13,000 करोड़ की देंगे सौगात

राहुल की यात्रा के बीच बिहार में मोदी की 22 अगस्त को बड़ी चुनावी रैली, 13,000 करोड़ की देंगे सौगात

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM Modi in Bihar: पीएम के कार्यक्रम ऐसे समय में होंगे, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ राज्य में चल रही है.

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को बिहार में होंगे. वहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी गंगा नदी पर एक पुल सहित 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम के कार्यक्रम ऐसे समय में होंगे जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ राज्य में चल रही है. बिहार के अपने लगभग चार घंटे लंबे दौरे के दौरान पीएम गया, पटना और बेगूसराय जिले का दौरा करेंगे. यात्रा गया से शुरू होगी, जहां वह बक्सर में स्थित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसे 6,880 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली एक अन्य परियोजना उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र है.

बौद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

इसके अलावा मोदी गया को दिल्ली से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और उत्तर बिहार के वैशाली को पड़ोसी झारखंड के कोडरमा से जोड़ने वाली बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. औंटा-सिमरिया पुल औंटा को बेगूसराय जिले में गंगा के पार सिमरिया से जोड़ता है, जो प्रसिद्ध हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म स्थली भी है. यह पुल जर्जर दो-लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है, जो अब भारी वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है. मोदी इस पुल का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री का राज्य का 54वां दौरा

यह नया पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आने-जाने वाले भारी वाहनों को 100 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाने से बचाएगा और क्षेत्र में ट्रैफ़िक जाम को कम करेगा. इस पुल से उत्तर बिहार में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो कच्चे माल के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर है, साथ ही बेगूसराय के तीर्थस्थल सिमरिया धाम तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस बीच सभी की निगाहें प्रधानमंत्री के जनसभा संबोधन पर होंगी. क्योंकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा भी बिहार में चल रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो महीने से भी कम समय में होने हैं. वह भागलपुर जाते समय मुंगेर में ठहर सकते हैं, जबकि प्रधानमंत्री गया में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद मोकामा और बेगूसराय का दौरा करेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह प्रधानमंत्री का राज्य का 54वां और इस साल का सातवां दौरा होगा.

ये भी पढ़ेंः जयशंकर-लावरोव वार्ता: गैर-टैरिफ बाधाएं जल्द हटाने पर जोर, द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ाने का संकल्प

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?