Home खेल Paris Olympics 2024: श्रीशंकर को लगा बड़ा झटका, घुटने की चोट के कारण ओलिंपिक से बाहर

Paris Olympics 2024: श्रीशंकर को लगा बड़ा झटका, घुटने की चोट के कारण ओलिंपिक से बाहर

by Rashmi Rani
0 comment
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर का पेरिस ओलिंपिक का पत्ता कट गया है.

19 April, 2024

Paris Olympics 2024: ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर का पेरिस ओलिंपिक का पत्ता कट गया है. नौबत घुटने की सर्जरी तक आ गई है, लिहाजा 2024 का पूरा सीजन उन्हें मैदान से दूर ही रहना होगा. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर का जंप लगाकर पेरिस ओलिंपिक में बर्थ पक्की की थी. 25 साल के श्रीशंकर को सीजन की शुरुआत 27 अप्रैल को शंघाई-सुझोउ और और 10 मई को दोहा में डायमंड लीग मुकाबलों के साथ करनी थी, लेकिन मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट ने उनका ओलिंपिक का सपना तोड़ दिया.

ओलंपिक का मेरा सपना खत्म हो गया

श्रीशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह बुरा ख्वाब, बदकिस्मती से सच है, ओलंपिक का मेरा सपना खत्म हो गया.’ श्रीशंकर ने लिखा कि ‘ट्रेनिंग के दौरान मंगलवार को मुझे घुटने में चोट लगी औरे सारे टेस्ट और बातचीत के बाद ये तय हुआ कि सर्जरी होगी, इसने मुझसे वो छीन लिया, सालों साल मैं जिसका पीछा कर रहा था.’

टॉप तीन में रहने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने थे

बता दें कि पिछले साल जून में श्रीशंकर डायमंड लीग प्रतियोगिता में तीसरे नंबर के साथ टॉप तीन में रहने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने थे. हालांकि बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग दौर में उनके बाहर होने से निराशा हुई पर फिर श्रीशंकर ने जोरदार वापसी करते हुए हुआंगझू एशियाई खेलों का रजत पदक जीता था.

माता- पिता दोंनो खेल से हैं जुड़े

श्रीशंकर के पिता एस. मुरली उनके कोच हैं. श्रीशंकर का कहना है कि उनको उनके पिता से बेहतर कोई नहीं जानता है. मालूम हो कि एस. मुरली पूर्व ट्रिपल जंप एथलीट थे और दक्षिण एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता रहे हैं. वहीं, उनकी मां भी एथलेटिक्स हैं. 1992 एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनकी मां के.एस. बिजिमोल 800 मीटर रेस में रजत पदक जीती थीं.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?