Home Latest News & Updates IND vs PAK मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने दिया खास ‘मंत्र’, BCCI ने फोटो शेयर करके कही ये बात

IND vs PAK मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने दिया खास ‘मंत्र’, BCCI ने फोटो शेयर करके कही ये बात

by Sachin Kumar
0 comment
U19 World Cup Team India And Sachin Tendulkar

U19 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वर्चुअली सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस दौरान सचिन ने उन्हें जीत का मंत्र दिया और इस पल को BCCI ने शेयर किया.

U19 World Cup: एक फरवरी को अंडर-19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप ये दोनों टीमें पहली बार मैदान पर आमने-सामने आएंगी. इस खास मैच से पहले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों से चर्चा की और उन प्लेयर को जीत का मंत्र दिया. फिलहाल भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबलों को जीतकर फॉर्म में दिख रही है और सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा रही है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है.

ग्रुप बी से पहुंची ये टीम

इंग्लैंड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. साथ ही रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद तय होगा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर पाई है या नहीं. वहीं, सुपर सिक्स ग्रुप-बी से नॉकआउट चरण में अब सिर्फ एक ही टीम जगह बना पाएगी. ऐसे में टीम इंडिया पाक को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेगी. दूसरी तरफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से पहले सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत की.

एक बहुत कीमती अनुभव : BCCI

सचिन और युवा खिलाड़ियों के बीच बातचीत का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही बोर्ड ने इसके कैप्शन में लिखा कि चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ वर्चुअल बातचीत की. BCCI ने आगे लिखा यह एक बहुत ही कीमती अनुभव था, जिसमें अगली पीढ़ी को लगातार बदलते खेल में सफलता और लंबे समय तक टिके रहने के लिए जरूरी चीजों के बारे में जानकारी और नज़रिया मिला. यह सिर्फ़ टेक्निकल स्किल्स और फिट रहने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि सफल होने के लिए फ़ोकस्ड, अनुशासित, विनम्र और ज़मीन से जुड़े रहने के महत्व के बारे में भी था.

भारत ने सुपर-6 में जीत दर्ज की

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, अफगानिस्तान ने भी आयरलैंड को 191 रनों से हरा दिया. अब भारत और पाक के बीच रविवार को नॉकआउट का मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप-2 से अब केवल एक ही टीम नॉकआउट में पहुंच पाई है. भारत ने इससे पहले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अपने पहले सुपर सिक्स मुकाबले में 204 रनों की बड़े अंतर हरा दिया था. उस मैच में विहान मल्होत्रा के शानदार शतक और अभिज्ञान कुंडू के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- Video: संजू सैमसन के बॉडीगार्ड बने कप्तान सूर्या, एयरपोर्ट पर कराया रास्ता खाली; बोल- परेशान न करें

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?