Maharashtra News : देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई. हमारी पार्टी के विधायक ने साफ तौर पर दिखा दिया है कि कांग्रेस किस तरह वोट चोरी में लिप्त है.
Maharashtra News : बिहार से लेकर देश विभिन्न हिस्सों कांग्रस समेत विपक्षी दल चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी पलटवार किया है. उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पर वोट चोरी के आरोपों की कड़ी आलोचना करते हुए दावा किया कि सतारा जिले के BJP विधायक ने उजागर किया है कि विपक्षी पार्टी खुद किस फर्जीवाड़े में लिप्त हैं. फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि BJP विधायक अतुल भोसले (Atul Bhosle) ने उजागर किया है कि कैसे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के परिवार के सदस्य और सहयोगी एक से ज्यादा स्थानों पर मतदान में शामिल थे. बता दें कि भोसले ने नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में कराड़ दक्षिण सीट से चह्वाण को हराया था.
हमारे विधायक ने आईना दिखाया : CM
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई. हमारी पार्टी के विधायक ने साफ तौर पर दिखा दिया है कि कांग्रेस किस तरह वोट चोरी में लिप्त है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर वोट चोरी करने का आरोप लगाया था और भारतीय चुनाव आयोग पर BJP के साथ गठजोड़ करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाया है. कांग्रेस नेता ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पांच तरह की हेराफेरी के जरिए 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी किए गए.
सीपी राधाकृष्ण के लिए मांगा समर्थन
बता दें कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में एक सवाल का जवाबते हुए फडणवीस ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बात की है और NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए उनका समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव गैर-पक्षपाती होता है. कोई व्हिप नहीं है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह इस मामले पर दूसरों से चर्चा करेंगे, जबकि शरद पवार ने कहा है कि विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है, इसलिए वह विपक्ष के साथ ही जाएंगे. दूसरी तरफ आरएसएस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर अजित पवार की पत्नी और एसीपी सांसद सुनेत्रा पवार की आलोचना पर फडणवीस ने कहा कि क्या आरएसएस एक प्रतिबंधित संगठन है? साथ ही मुझे आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है क्योंकि इसने मझे राष्ट्रवाद और सर्वसमावेशी विकास की शिक्षा दी है.
यह भी पढ़ें- RSS शताब्दी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, भागवत की अगुवाई में होगा कार्यक्रम
