Rinku Singh On Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम में रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है. अब इसे लेकर उनकी पहला रिएक्शन सामने आया है.
Rinku Singh On Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम में रिंकू सिंह का नाम बतौर फिनिशर शामिल है. हालांकि, एलान के पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि IPL में खराब प्रदर्शन के चलते एशिया कप में उन्हें जगह नहीं दी जाएगी. लेकिन सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है. अब इसे लेकर रिंकू सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है.
रिंकू सिंह ने क्या बोला?
यूपी टी20 लीग के दौरान बातचीत में रिंकू ने मीडिया से कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपने चयन पर यकीन नहीं था. भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के बाद से रिंकू ने अपना पहला टी20 शतक लगा दिया था. रिंकू ने सबसे जरूरी समय पर अपने फॉर्म को हासिल कर अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को 168 रनों का टारगेट चेज करने में मदद की. रिंकू ने यह शानदार कमाल उस समय किया है जब मेरठ की टीम 8 ओवरों में 4 विकेट गंवा दिए थे.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav की घड़ी पर फैन्स की नजर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश; छपी है भगवान राम की तस्वीर
अच्छा नहीं रहा है प्रदर्शन
रिंकू ने आगे कहा कि एशिया कप की टीम में अपना नाम देखकर मैं मोटिवेट हो गया हूं. बीते हुए समय में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और मुझे लगा था कि शायद मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन सिलेक्टर्स ने एक बार फिर से मुझपर भरोसा जताया और मुझे चुना. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. रिंकू ने कहा कि मैच में एक या दो ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता ने सिलेक्शन में उनकी जगह बनाने में मदद की है.
इसलिए मिली टीम में जगह
रिंकू सिंंह ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें क्यों टीम में जगह मिली है. उन्होंने कहा कि आजकल गेंदबाजी बहुत अहम है. चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम में आप कई भूमिकाएं निभाएं. अगर आप बल्ले से कमाल नहीं कर सकते हैं तो गेंद से करें. रिंकू ने कहा कि मैंने इसके पहले यानी साल 2023 में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की. 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता. यह टीम की जरूरत होती है. ऐसे में आपको उस रोल में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होता है. मैंने टीम के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं और मैंने 3 अर्धशतक बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले शेड्यूल में हुआ बदलाव, ICC ने लिया बड़ा फैसला; जाने कहां खेला जाएगा भारत का मुकाबला?
