ED action on Congress MLA: कई राज्यों में छापेमारी के बाद 12 करोड़ रुपए नकद (करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए गए.
ED action on Congress MLA: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. विधायक को सिक्किम से धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. ED ने शुक्रवार को कई राज्यों में विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें 6 करोड़ के सोने के आभूषण, 12 करोड़ नकद (करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), लगभग 10 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए गए. ED ने कहा कि कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से 50 वर्षीय विधायक को शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में हिरासत में लिया गया था.
ED ने विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर लिया
एजेंसी ने कहा कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ एक कैसीनो पट्टे पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर गंगटोक गए थे. एजेंसी ने कहा कि उन्हें एक नामित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बेंगलुरु में क्षेत्राधिकार वाली अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की गई. ईडी का बेंगलुरु क्षेत्र मामले की जांच कर रहा है. विधायक की कानूनी टीम या कांग्रेस पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एजेंसी ने शनिवार (23 अगस्त) को 31 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कर्नाटक के चित्रदुर्ग, हुबली और बेंगलुरु, जोधपुर (राजस्थान), सिक्किम, मुंबई और गोवा शामिल थे. गोवा में ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो, पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, नामक पांच कैसीनो पर भी छापेमारी की गई.
17 बैंक खाते और 2 लॉकर फ्रीज
ईडी के अनुसार, वीरेंद्र पर किंग567, राजा567, पपीज003, रत्ना गेमिंग आदि जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों को चलाने का आरोप है. उनके भाई के सी थिप्पेस्वामी पर भी दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नामक तीन व्यावसायिक संस्थाओं का संचालन करने का आरोप है. ED ने बताया कि ये सभी विधायक वीरेंद्र की कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग व्यवसाय से संबंधित हैं. एजेंसी ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान लगभग 17 बैंक खातों और 2 लॉकरों को भी फ्रीज कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इन महंगे वाहनों के स्वामित्व और धन के स्रोत की जांच की जा रही है. जब्त की गई वस्तुओं में कई अंतरराष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता और रिवार्ड कार्ड शामिल हैं, जिनके नाम एमजीएम कैसीनो, मेट्रोपॉलिटन कैसीनो, बेलाजियो कैसीनो, मरीना कैसीनो, कैसीनो ज्वेल, आदि हैं . ED ने बताया कि विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड और कुछ 5-सितारा होटलों के सदस्यता कार्ड भी विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए.
ये भी पढ़ेंः अनिल अंबानी के घर समेत कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 17 हजार करोड़ फ्रॉड में सख्त एक्शन
