Home Latest News & Updates जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक, शिक्षा और संस्कृति पर होगा मंथन

जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक, शिक्षा और संस्कृति पर होगा मंथन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Sunil Ambekar

RSS Coordination meeting: तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में शिक्षा, सेवा, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, श्रमिक, किसान और युवा संगठनों की गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा.

RSS Coordination meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस बार राजस्थान के जोधपुर शहर में आयोजित की जा रही है. यह बैठक 5, 6 और 7 सितंबर को होगी. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि देशभर में संघ परिवार से जुड़े विभिन्न संगठनों की कार्ययोजनाओं और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा होगी. यह बैठक संघ परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें संघ के शीर्ष पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के प्रतिनिधि और सहयोगी संगठनों के दायित्वधारी एक साथ जुटेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में शिक्षा, सेवा, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, श्रमिक, किसान और युवा संगठनों की गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले समय में उनकी प्राथमिकताओं और कार्ययोजनाओं पर विमर्श होगा.

बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा

सुनील आंबेकर के अनुसार, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करना है ताकि सामाजिक और राष्ट्रीय हितों में कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयासरत रहा है और यह बैठक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें विशेष रूप से सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास, आत्मनिर्भर भारत और शिक्षा क्षेत्र में सुधार जैसे विषय प्रमुख रहेंगे. साथ ही विभिन्न राज्यों में चल रही गतिविधियों का मूल्यांकन और उनके अनुभवों को साझा करने का भी अवसर मिलेगा. यह आयोजन जोधपुर के लिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक यहां हो रही है.

हजारों स्वयंसेवक संभालेंगे व्यवस्था

स्थानीय स्तर पर संघ और उसके सहयोगी संगठनों ने बैठक के सफल आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. हजारों स्वयंसेवक और कार्यकर्ता इस दौरान व्यवस्था संभालेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पहली बड़ी अखिल भारतीय स्तर की बैठक होगी, ऐसे में इसमें संघ के भविष्य के दिशा-निर्देश और प्राथमिकताओं पर भी संकेत मिल सकते हैं. विभिन्न मोर्चों की रिपोर्ट पर आधारित रणनीतियों का खाका भी तैयार किया जाएगा. संक्षेप में कहा जाए तो जोधपुर में होने वाली यह अखिल भारतीय समन्वय बैठक न केवल संघ परिवार के कार्यों की समीक्षा का अवसर होगी, बल्कि आने वाले समय में समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में नए संकल्प लेने का भी मंच साबित होगी. बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सहित सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः सिख गुरुओं के बलिदान से भारतीय संस्कृति सदा अमर: योगी, गुरुद्वारा उन्नयन कार्यों का लोकार्पण

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?