Delhi Metro Fare Hike : देश की राजधानी की लाइफलाइन यानी की दिल्ली मेट्रो ने सवारियों को तगड़ा झटका दिया है. करीब 8 साल के बाद DMRC ने अपना कियारा बढ़ाया है.
Delhi Metro Fare Hike : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो का सफर अब महंगा हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने करीब 8 साल के बाद किराया में बढ़त की है, जो आज से ही लागू हो गया है. इस कड़ी में DMRC ने बताया कि किराये में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए भी किराये में बढ़ोतरी की गई है. इसके लिए 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
8 साल बाद बढ़ाया किराया
यहां पर बता दें कि DMRC ने करीब 8 साल के बाद मेट्रो के किराया में बढ़ोतरी की है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को आज यानी 25 अगस्त से बढ़ा हुआ किराया देना होगा. इस बीच DMRC ने बताया कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर सभी लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: नई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने बताई खासियत और दी बधाई; दुश्मनों की अब नहीं खैर
इन लोगों पर पड़ेगा असर
DMRC की ओर से लिया गया यह फैसला उन लोगों पर सीधा असर डालेगा जो रोजाना मेट्रो का सहारा अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और बिजनेस से जुड़े कामों पर जाने के लिए लेते हैं. DMRC ने यह बताया है कि यात्रा की दूरी के हिसाब से किराये में बढ़त की गई है. नए किराये के अनुसार दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब शुरुआती किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है. वहीं, अधिकतम किराया अब 60 रुपये की जगह 64 रुपये हो गया है.
इतनी दूरी के लिए देना होगा कितना किराया
वहीं, DMRC ने छुट्टी वाले दिनों के लिए मेट्रो का किराया 10 से 50 रुपये तक तय किया था, जिसे बढ़ाकर अब 11 रुपये से 54 रुपये कर दिया गया है. इस कड़ी में 0-2 किमी के लिए अब 10 रुपये के जगह अब 11 रुपये लगेंगे, 2-5 किमी के लिए 20 के बजाए 21 रुपये, 5-12 किमी के लिए 30 के बजाय 32 रुपये, साथ ही 12-21 किमी के लिए 40 की जगह अब 43 रुपये देने होंगे, 21-32 किमी के लिए 50 के बजाय 54 रुपये और 32 किमी से ज्यादा यात्रा के लिए 60 की जगह अब 64 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात के दो दीवसीय यात्रा पर पीएम मोदी, 5477 करोड़ रुपये की देंगे सौगात; करेंगे रोड शो
