America Fixed VISA Terms Update : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक सख्त फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने स्टूडेंट, एक्सचेंज विजिटर्स और विदेशी मीडिया के लिए वीजा की समय सीमा तय करने का एलान कर दिया है.
America Fixed VISA Terms Update : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक के बाद एक नए कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने एक प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. ट्रंप के नए प्रस्ताव के मुताबिक अब स्टूडेंट, एक्सचेंज विजिटर्स और विदेशी मीडिया कर्मियों के लिए वीजा की समय सीमा तय होगी. इसका असर अमेरिका में रहने वाले वीजा धारकों पर पड़ेगा. इन लोगों को अब निश्चित अवधि के लिए ही वीजा दिया जाएगा.
जल्द तय होगी वीजा की अवधि
यहां पर बता दें कि पहले कोई छात्र जो F वीजा पर अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए जाता था तो वीजा उसकी पढ़ाई पूरी होने तक मान्य होता था. वहीं, अगर कोई एक्सचेंज विजिटर J वीजा पर किसी सांस्कृतिक या रिसर्च प्रोग्राम के लिए गया हो तो उसका वीजा उस प्रोग्राम के खत्म होने तक मान्य होता था. अगर कोई पत्रकार I वीजा पर अमेरिकी मीडिया में काम करने गया है, तो उसका वीजा उसकी नौकरी रहने तक माना जाता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: भारत पर लागू हुआ ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ, इन सेक्टरों में गिरावट की आशंका! संकट में कई नौकरियां
इन नियमों में हो सकता है बदलाव
जारी हुए नियम के मुताबिक ऐसा कहा गया है कि छात्र और एक्सचेंज विजिटर्स की समय अवधि 4 साल से ज्यादा नहीं होगी. वहीं, अगर पत्रकारों की बात करें तो ये हाल के सालों में 240 दिनों तक या चीन और हांगकांग के पासपोर्ट वाले लोगों के मामले में 90 दिनों तक होगा. इसमें यह भी कहा गया है कि वीजा धारक इसको आगे बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है यह कदम?
इस नियम को लेकर होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि लंबे समय से पिछले प्रशासनों ने विदेशी छात्रों और अन्य वीजा धारकों को अनिश्चित समय के लिए अमेरिका में रहने की परमिशन दी है. इसे लेकर सुरक्षा जोखिम पैदा होता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे अमेरिकी नागरिकों को भी नुकसान होता है. उन्होंने आगे कहा कि यह नया प्रस्तावित नियम कुछ वीजा धारकों के अमेरिका में रहने की अवधि को सीमित करके इस दुरुपयोग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. साल 1978 से विदेशी छात्रों को एक अनिर्दिष्ट अवधि के लिए अमेरिका में प्रवेश दिया जाता है, जिसे “स्थिति की अवधि” के रूप में जाना जाता है. स्थिति की अवधि वाले लोगों को बिना किसी अतिरिक्त जांच के अनिश्चित समय तक अमेरिका में रहने की अनुमति है.
यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा; कई मुद्दों पर होगी चर्चा
