Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर पलटवार करते हुए रूस ने राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है. इस दौरान वहां 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 48 लोग घायल हुए हैं.
Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध चौथे वर्ष में प्रवेश कर गया है और अभी तक इसके समाधान पर कोई खास सहमति नहीं बन पाई है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर ड्रोन और मिसाइल ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इस हमले में अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 48 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी नेतृत्व वाले शांति प्रयासों को गति मिलने में आ रही दिक्कतों के बीच कीव पर यह की हफ्तों में रूस का पहला बड़ा संयुक्त हमला है. वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने अनुसार, रूस ने देश भर में 598 ड्रोन, नकली हथियार और 31 मिसाइलें दागी हैं और यह अब हवाई हमलों में सबसे बड़ा बन गया है.
घटना स्थल पर लगाया बचाव दल
दूसरी तरफ कीव के नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में 2, 14 और 17 साल के तीन बच्चे शामिल है. साथ ही मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल को घटना स्थल पर लगा दिया गया है. इसके अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हमले के बाद अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि रूस बातचीत की मेज के बजाय बैलिस्टिक को चुनता है. हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जिन्होंने शांति का आह्वान किया है, लेकिन अब सैद्धांतिक रुख अपनाने के बजाय अक्सर चुप रहते हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने रात भर में 102 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमले से क्रास्नोडार क्षेत्र में अफित्सकी तेल रिफाइनरी में आग लग गई, जबकि समारा क्षेत्र नोवोकुइबिशेवस्क रिफाइनरी में आग लगने की दूसरी घटना है.
पहले कभी नहीं हुआ इतना करीब हमला
रूस ने मध्य कीव पर एक खतरनाक हमला किया. इस दौरान रूस ने नकली ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. कीव के सात जिलों में कम से कम 20 जगहों पर इसका असर हुआ है. उन्होंने बताया कि शहर के केंद्र में स्थित एक शॉपिंग मॉल समेत 100 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और हजारों खिड़कियों टूट गईं. यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि यूक्रेनी सेना ने देश भर में 563 ड्रोन, नकली हथियार और 26 मिसाइलों को मार गिराया. रूसी हमलों ने कीव के मध्य भाग को निशाना बनाया है. यह उन कुछ मौकों में एक है जब रूसी हमले यूक्रेनी राजधानी कीव के मध्य पहुंचे हैं. निवासियों ने क्षतिग्रस्त इमारतों से टूटे हुए शीशे और मलबा हटाया है. इसी बीच 21 वर्षीय एक युवक ने बताया कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि उन्होंने इतने नजदीक से हमला किया हो.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर किया नया एलान, वीजा नियमों में बदलाव को लेकर प्रस्ताव जारी; इन लोगों को होगी परेशानी
