PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. वह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.
PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ लंच करने वाले हैं और साथ ही इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी जापानी पीएम के आमंत्रण पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों यानी कि AI और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगी.
क्या है पीएम का दूसरे दिन का शेड्यूल?
वहीं, आज पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन के साथ मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इसके बाद से वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ लंच करेंगे. लंच के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे. इसके बाद से वह चीन के तियानजिन के लिए रवाना हो जाएंगे.
पहलगाम हमले की जापान ने की निंदा
इस दौरान जापान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खुलकर निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में बेगुनाह लोगों की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: जापान पहुंचे PM Modi का हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर दी जानकारी; कई मुद्दों पर होगी चर्चा
नेशनल गवर्नर एसोसिएशन से सदस्यों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने दौरे के दूसरे दिन नेशनल गवर्नर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मुलाकात कर बातचीत की है. साथ ही टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की. इससे जुड़े विकास कामों के लिए15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत कार्रवाई का भी आग्रह किया. इस दौरान चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु और मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया. साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने जापान में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ड्राइवरों से भी मुलाकात की है.
बुलेट ट्रेन में किया सफर
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने टोक्यो से सेंदाई तक बुलेट ट्रेन से सफर भी किया. इस बीच जापान की हाई स्पीड ट्रेन ने 370 किलोमीटर के सफर को सिर्फ 1.33 घंटे में पूरी कर ली. यहां पर आपको बता दें कि भारत में भी बुलेट ट्रेन के ट्रैक निर्माण का काम पूरा होने ही वाला है.
यह भी पढ़ें: जापान में बोले PM Modi, ‘मेक इन इंडिया’ का दिया न्योता; भारत को बताया टैलेंट का पावर हाउस
