PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत और जापान के संबंधों को मजबूत करने का समय है.
PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच गए हैं. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. वहां पहुंचते के बाद पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत और जापान के रिश्ते को मजबूत करने का समय है. बता दें कि जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दो दिन के लिए जापान के दौरा पर हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जापान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि टोक्यो पहुंच गया हूं. भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं. मैं इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा समेत अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा. अपने इस दौरे को लेकर पीएम ने आगे लिखा कि जापान की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है. बीते 11 सालों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे AI और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर किया नया एलान, वीजा नियमों में बदलाव को लेकर प्रस्ताव जारी; इन लोगों को होगी परेशानी
लोगों ने किया स्वागत
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के वहां पहुंचने के बाद जापानी समुदाय के लोगों ने उनका गायत्री मंत्र समेत कई अन्य मंत्रों के पाठ के साथ उनका स्वागत किया. इसके साथ ही टोक्यो के एक होटल में पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने भी पीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. इस दौरान भारतीय लोगों में बेहद उत्साह दिखा है.
कई समझौतों पर बन सकती है बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे मुख्य मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. पहले दिन होने वाली बातचीत में जापान की ओर से भारत में अपने निवेश लक्ष्य को दोगुना करने का वादा किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा; कई मुद्दों पर होगी चर्चा
