Home Top News जापान में बोले PM Modi, ‘मेक इन इंडिया’ का दिया न्योता; भारत को बताया टैलेंट का पावर हाउस

जापान में बोले PM Modi, ‘मेक इन इंडिया’ का दिया न्योता; भारत को बताया टैलेंट का पावर हाउस

by Live Times
0 comment
India-Japan Investment Opportunity

India-Japan Investment Opportunity : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दौरे पर हैं. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया है. इस कड़ी में उन्होंने भारत-जापान आर्थिक मंच में भाग लिया और कई बातों पर जोर दिया है.

India-Japan Investment Opportunity : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जापान के टोक्यो पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि पीएम मोदी जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर भारत-जापान के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां पर पहुंचे हैं. ऐसे में उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक मंच में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.

भारत में हुए हैं कई बदलाव

भारत-जापान आर्थिक मंच में हिस्सा लेते हुए पीएम ने मंच से कहा कि पिछले 11 सालों में भारत में कई बदलाव हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत में निवेश करने के लिए यह सबसे सही और अच्छा समय है. भारत की इकोनॉमी लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को खोल रहे हैं. भारत और जापान हर क्षेत्र में एक बेहतर साझेदार हैं. पीएम ने आगे कहा कि नया भारत एक तरीके से टैलेंट का पावर हाउस बन चुका है.

यह भी पढ़ें: जापान पहुंचे PM Modi का हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर दी जानकारी; कई मुद्दों पर होगी चर्चा

मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ में निवेश का न्योता

इस दौरान बोलते हुए पीएम मोदी ने जापान के मैन्युफैक्चरर्स को मेक इन इंडिया में जुड़ने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि आप भारत आइए, प्रोडक्ट बनाइये और उसको दुनिया के लिए बनाएं. हमेशा से ही जापान ने भारत की विकास यात्रा में एक अहम भूमिका निभाई है. मेट्रो रेल से लेकर विनिर्माण, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक जापानी कंपनियों ने भारत में करीब 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है और उसे आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में पूंजी सिर्फ बढ़ती ही नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ जाती है.

तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है भारत

भारत-जापान आर्थिक मंच पर बोलते हुए PM Modi ने कहा कि आज भारत में आर्थिक स्थिरता, राजनीतिक स्थिरता, नीतियों में
पारदर्शिता है. इतना नहीं आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और बहुत ही जल्द यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाेगी.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मंच से PM मोदी को कहा अपशब्द, कई जिलों में दर्ज हुई FIR; BJP कार्यकर्ता करेंगे प्रोटेस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?