Mayoori Kango: कभी फिल्मों में अपने मासूम चेहरे से फैन्स का दिल जीतने वाली ये हीरोइन आज कॉर्पोरेट दुनिया की सीईओ है. क्या आप जानते हैं 90s की उस एक्ट्रेस का नाम?
30 August, 2025
Mayoori Kango: कभी 90s की चुलबुली हिरोइन, तो आज एक कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बॉस लेडी. हम बात कर रहे हैं मयूरी कांगो की. ‘घर से निकलते ही…’ जैसे आइकॉनिक गाने से हर दिल में जगह बनाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस मयूरी कांगो आज पब्लिसिस ग्रुप के ग्लोबल डिलीवरी डिविजन की CEO बन चुकी हैं. खूबसूरत आंखों वालीं मयूरी कांगो की लाइफ जर्नी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
शानदार जर्नी
मयूरी कांगो ने IIT कानपुर में एडमिशन लिया था, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों की तरफ खींच लाई. साल 1995 में उन्होंने सईद अख़्तर मिर्ज़ा की फिल्म ‘नसीम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे. फिर साल 1996 में महेश भट्ट की ‘पापा कहते हैं’ और उसके गाने ‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही’ ने मयूरी को रातोंरात स्टार बना दिया.

यह भी पढ़ेंः20 साल बाद भी हिट है ‘कजरारे कजरारे’, पर बबली के ‘बंटी’ के लिए पहली पसंद नहीं थे Abhishek Bachchan
सिल्वर स्क्रीन पर चमक
मयूरी कांगो ने इसके बाद फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में अजय देवगन और ‘जंग’ में संजय दत्त के साथ काम किया. साउथ में उन्होंने महेश बाबू के साथ फिल्म ‘वामसी’ में काम किया. हालांकि, बड़े बैनर और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद, मयूरी का फिल्मी करियर उतना लंबा नहीं चला जितनी उम्मीद थी. फिर साल 2003 में उन्होंने NRI आदित्य ढिल्लों से शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. वहीं से उनकी नई कहानी शुरू हुई. साल 2011 में बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई और करियर को नज़रअंदाज़ नहीं किया. मयूरी ने सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क-बारूच कॉलेज से MBA किया और धीरे-धीरे कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई.

एक्ट्रेस से कॉर्पोरेट लीडर
अमेरिका से भारत लौटने के बाद मयूरी कांगो ने पब्लिसिस ग्रुप के साथ काम शुरू किया. साल 2019 में वो गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड बनीं और अब फिर पब्लिसिस में CEO की पोस्ट संभाल रही हैं. आज मयूरी की पहचान सिर्फ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल फीमेल लीडर के रूप में है. सोशल मीडिया पर भी लोग मयूरी की कहानी को काफी इंस्पायरिंग बता रहे हैं. मयूरी कांगो की जर्नी हमें सिखाती है कि सपनों की कोई लिमिट नहीं होती.
यह भी पढ़ेंःKangana Ranaut की सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी, अपनी 2 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की तैयारी में क्वीन
