PM Modi Visit China : प्रधानमंत्री मोदी अपनी जापान का दौरा पूरा करने के बाद से अब चीन पहुंच गए हैं. इस दौरान वह SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
PM Modi Visit China : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद से वह अब चीन पहुंच गए हैं. वह SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं. यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. ट्रंप की ओर से चीन पर भी भारी भरकम टैरिफ लगाया गया है. इस बीच पीएम मोदी की ये यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक अच्छा समय है.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का पोस्ट
चीन पहुंचने के बाद से पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि चीन के तियानजिन पहुंच गया हूं. SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श के साथ विश्व के कई नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
रेड कारपेट पर पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री चीन के तियानजिन शहर पहुंच गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछाकर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होगी.

कब होगा SCO सम्मेलन?
बता दें कि चीन के तियानजिन शहर में 31 अगस्त और 1 सितंबर को SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम से इस यात्रा पर पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठे हैं. करीब 7 साल बाद पीएम चीन के दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें: जापान में बोले PM Modi, ‘मेक इन इंडिया’ का दिया न्योता; भारत को बताया टैलेंट का पावर हाउस
जापान की यात्रा से मजबूत हिए संबंध
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी जापान की यात्रा पूरी कर ली है. जापान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम ने जापानी पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की है. इस बीच दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. बता दें कि इस यात्रा के दौरान कई कई अहम समझौतों पर बात बनी है.
जापान को लेकर ये बोले पीएम
जापान की यात्रा पूरी करने के बाद से पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन में PM Modi ने किया सफर, भारतीय ड्राइवरों से भी की मुलाकात; यह है आज का पूरा शेड्यूल
