PM Modi China Visit Plans : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं, जहां वह SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
PM Modi China Visit Plans : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं. वह SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वहां की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान आज उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होनी है. बता दें कि यह पीएम की 7 सालों में चीन के लिए पहला दौरा है और करीब 10 महीनों में शी जिनपिंग से यह उनकी दूसरी मुलाकात होगी. पिछली मुलाकात ब्रिक्स 2024 सम्मेलन में हुई थी.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का पोस्ट
चीन पहुंचने के बाद से पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि चीन के तियानजिन पहुंच गया हूं. SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श के साथ विश्व के कई नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
रेड कारपेट पर पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री चीन के तियानजिन शहर पहुंच गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछाकर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होगी. इस दौरान चीन में मौजूद भारतीय समुदाय ने भी पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. इसकी तस्वीरें भी पीएम ने एक्स पर शेयर की है.
40 मिनट तक होगी बैठक
इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. यह बैठक स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे होगी और इसके लिए 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. दोनों देशों के नेताओं के बीच ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी आई है और ट्रंप के टैरिफ के चलते लगातार तनाव देखा जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ चीन पर भी भारी भरकम टैरिफ लगाया है.
यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन में PM Modi ने किया सफर, भारतीय ड्राइवरों से भी की मुलाकात; यह है आज का पूरा शेड्यूल
SCO समिट से पहले पीएम मोदी की जेलेंस्की से बात
गौरतलब है कि इस बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से भी बातचीत की है और कीव तथा मॉस्को के बीच चल रहे युद्ध के हालात पर चर्चा की है. इसकी जानकारी पीएम मोदी सोशल मीडिया एक्स पर दी है. उन्होंने पोस्ट कर राष्ट्रपति जेलेंस्की का आभार जताया है. उन्होंने आगे लिखा कि हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
पीएम मोदी से होगी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात
यहां पर बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई फोन पर इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है. ऐसे में जेलेंस्की को उम्मीद है कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन जंग के खत्म कराने के लिए बड़ी पहल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Visit China : चीन पहुंचे PM Modi, रेड कारपेट पर हुआ स्वागत; SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
