Delhi Rains Today Update : राजधानी दिल्ली में आज की सुबह बारिश के छिटों के साथ हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Delhi Rains Today Update : दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. इस कड़ी में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ ही हुई है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है. इस दौरान सुबह 8 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई थी और अब भी उसका असर देखने को मिल रहा है.
13 साल में सबसे ज्यादा ठंड रहा अगस्त
यहां पर बता दें कि इस साल दिल्ली में अगस्त के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट भी आई है. पुराने रिकॉर्ड्स के अनुसार बीते 13 साल में इस साल सबसे ठंडा अगस्त रहा है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस बार दिल्ली में सामान्य से ज्यादा मॉनसून दर्ज की गई है. सफरदरजंग में अब तक 400mm बारिश हो चुकी है, जो बीते 14 साल में यह सबसे ज्यादा है.
यमुना जलस्तर भी बढ़ा
इस दौरान यमुना का वॉटर लेवल भी लाल निशान को पार करते दिखाई दिया. वहीं, पुरानी दिल्ली के करीब बने पुल पर यमुना का जलस्तर 205.52 पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 0.15 मीटर ज्यादा था. इसे देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को लगातार वहां से निकाला जा रहा है और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों तक नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, यूपी, बिहार से लेकर पहाड़ों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की लोगों को सलाह
इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की वजह से परेशानी हो सकती है. आज IMD की ओर से हल्की से मध्यम भारी बारिश का आसार जताया है. इस दौरान सेंट्रल दिल्ली,ईस्ट दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 5 दिनों तक होगी जमकर बारिश
IMD की माने तो राजधानी में अगले 5 दिन तक दिल्ली मॉनसून एक्टिव रहने वाला है. वहीं आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
