Home Top News अगले साल जनवरी में तीन स्थानों पर खेला जाएगा HIL, विश्व कप में उतरेगी भारत की सबसे मजबूत टीम

अगले साल जनवरी में तीन स्थानों पर खेला जाएगा HIL, विश्व कप में उतरेगी भारत की सबसे मजबूत टीम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Hockey India League

Hockey India League: महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने राजगीर (बिहार) में चल रहे पुरुष एशिया कप के दौरान कहा कि महिलाओं में कम से कम चार टीमें और पुरुषों में आठ टीमें होंगी.

Hockey India League: हॉकी इंडिया लीग (HIL) का अगला संस्करण जनवरी 2026 में दो के बजाय तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने रविवार को दी. हॉकी इंडिया (HI) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पुरुषों की हॉकी इंडिया लीग (HIL) आठ टीमों की प्रतियोगिता बनी रहेगी, लेकिन महिलाओं की प्रतियोगिता में वर्तमान चार के बजाय छह टीमें भाग ले सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दो टीमें – गोनासिका (पुरुष) और ओडिशा वारियर्स (2025 महिला चैंपियन) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सिर्फ एक सीजन के बाद प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है. एचआईएल पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित किया जाएगा. पुरुषों में ज़्यादातर वही टीमें होंगी, सिवाय गोनासिका के, जो निजी कारणों से हट गए थे और हम जल्द ही उनके प्रतिस्थापन की घोषणा करेंगे. महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने राजगीर (बिहार) में चल रहे पुरुष एशिया कप के दौरान कहा कि महिलाओं में कम से कम चार टीमें और पुरुषों में आठ टीमें होंगी.

महिला टीमों की संख्या होगी छह

टिर्की ने कहा कि हम महिला टीमों की संख्या बढ़ाकर छह करने पर विचार कर रहे थे, बातचीत चल रही है. इस बार तीन अलग-अलग शहरों में तीन आयोजन स्थल होंगे – दो मौजूदा शहर रहेंगे और एक जोड़ा जाएगा. ओडिशा से राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच मुकाबला होगा. एचआई प्रमुख ने यह भी कहा कि भविष्य में उनकी एचआईएल को उत्तर भारत में ले जाने की योजना है. पंजाब से एक प्रस्ताव आया था और हम भी एचआईएल को उत्तर भारत में ले जाना चाहते थे, लेकिन विश्लेषण करने के बाद हमें लगा कि चंडीगढ़ और मोहाली जैसे स्थानों पर जनवरी में कोहरे की समस्या होगी. भविष्य में हम देखेंगे. महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने यह भी बताया कि पिछले एचआईएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का बकाया भुगतान कर दिया गया है. ओडिशा वॉरियर्स ने खिलाड़ियों को भुगतान करने में देरी की, इसलिए हमने उनसे बात करने के बाद उनकी ओर से भुगतान किया. ओडिशा वॉरियर्स महिलाओं में चैंपियन थी, इसलिए उनकी पुरस्कार राशि हमारे पास थी और हमने उनकी मंज़ूरी लेने के बाद वहीं से भुगतान किया.

HIL के लिए खिलाड़ियों की होगी नीलामी

उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल होने वाले हॉकी इंडिया लीग (HIL) के लिए सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले हफ़्ते में एक छोटी नीलामी होगी. ओडिशा वॉरियर्स के खिलाड़ियों की नीलामी होगी. गोनासिका के खिलाड़ियों की भी नीलामी होगी. कुछ फ़्रैंचाइज़ियों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुछ को रिलीज़ किया है. रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की नीलामी होगी.टिर्की ने कहा कि भारत अगले साल विश्व कप और एशियाई खेलों, दोनों में अपनी सबसे मज़बूत टीमें उतारेगा, जो सिर्फ़ तीन हफ़्ते बाद है. विश्व कप अभी एक साल दूर है और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. यह कहना मुश्किल है कि कौन-कौन से खिलाड़ी अभी भी खेलेंगे, लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने की कोशिश करेंगे. हमने अपने मुख्य कोच और चयनकर्ताओं से कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को खुद को फिट रखने की ज़रूरत है. हमने देखा है कि कुछ होनहार जूनियर खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, जैसा कि हमने पिछले HIL में देखा था. उन्होंने कहा कि इसलिए यह निश्चित नहीं है कि केवल वरिष्ठ खिलाड़ी ही जाएंगे, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही जाएंगे. उन्होंने कहा कि एशियाई खेल विश्व कप के तीन सप्ताह बाद है और हम दोनों टूर्नामेंटों में संतुलित टीम उतारने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?