Home राज्यTelangana KCR ने अपनी बेटी के कविता को BRS से किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

KCR ने अपनी बेटी के कविता को BRS से किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

by Sachin Kumar
0 comment
BRS suspends MLC K Kavitha for anti-party activities

K Kavitha News : तेलंगाना की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखा गया है. केसीआर ने अपनी बेटी के कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया. उन्होंने यह एक्शन पार्टी को बदनाम करने को लेकर लिया है.

K Kavitha News : भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने अपनी बेटी के कविता (K. Kavitha) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. चंद्रशेखर ने इतना बड़ा एक्शन पार्टी को बदनाम करने की गतिविधियों के चलते लिया है. बताया जा रहा है कि कविता ने अपने चचेरे भाई टी हरीश रावत और जे संतोष कुमार पर कालेश्वरम परियोजना को लेकर अपने पिता KCR की छवि पर आरोप लगाकर खलबली मचा दी थी. अब MLC के कविता को मंगलवार को BRS से निलंबित कर दिया गया. बता दें कि कविता का हाल ही में शुरू हुए व्यवहार से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया है और नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया है.

KCR को बदनाम किया जा रहा

कांग्रेस सरकार की तरफ से पिछली BRS सरकार के समय निर्मित कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की CBI की जांच घोषणा कर दी थी. इस पर कविता ने एक सितंबर को कहा कि KCR के कुछ करीबी लोगों ने उनके नाम का इस्तेमाल करके कई तरह का लाभ उठाया है और उन्हीं के कुकर्मों की वजह से केसीआर को बदनाम किया जा रहा है. कविता ने आरोप लगाया था कि कालेश्वरम परियोजना मामले में केसीआर पर भ्रष्टाचार का दाग लगाने के लिए हरीश राव और संतोष कुमार जिम्मेदार हैं. केसीआर ने लोगों की मदद करने पर ध्यान दिया, जबकि उन्होंने ठेकेदारों के साथ गुप्त लेन-देन के जरिए अपनी संपत्ति बढ़ाने की कोशिश की.

नाम लिए बिना कर रही थी आलोचना

कविता ने दावा किया कि हरीश राव और संतोष कुमार के पीछे रेवंत रेड्डी का हाथ है. साथ ही कविता लगातार पिछले कई महीनों से पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उनके खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणियां कर रही हैं. वह अपने नेतृत्व वाले एक सांस्कृतिक संगठन तेलंगाना जागृति के बैनर तले राजनीतिक गतिविधियों का आयोजन कर रही हैं. BRS में आंतरिक मतभेद पहली बार इस साल मई में सामने आए थे, जब कविता ने पार्टी के मामलों को लीक होने के बारे में केसीआर को लिखे अपने पत्र में आपत्ति जताई थी. उस समय उन्होंने कहा था कि पार्टी में कुछ षड्यंत्र चल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि केसीआर एक ऐसे भगवान की तरह हैं जो कुछ शैतानों से घिरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई…’ विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?