Home Top News ‘कांग्रेस सबसे बड़ी वोट चोर…’ BJP बोली- EC को राहुल के सहयोगियों की जांच करनी चाहिए

‘कांग्रेस सबसे बड़ी वोट चोर…’ BJP बोली- EC को राहुल के सहयोगियों की जांच करनी चाहिए

by Sachin Kumar
0 comment
BJP Cong quintessential vote chor EC Rahul associate 2 voter ID

Vote Adhikar Yatra : बिहार में कांग्रेस-RJD की वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया था. इसी बीच BJP ने भी पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी वोट चोर है.

Vote Adhikar Yatra : बिहार में कांग्रेस-RJD ने मिलकर चुनाव आयोग और NDA सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए वोटर अधिकार यात्रा निकाली. इस दौरान महागठबंधन ने कई गंभीर आरोप लगाए और अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. BJP ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी द्वारा वोटों की चोरी को बचाने और छिपाने के लिए बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं. फिलहाल, BJP के इस आरोप के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. BJP नेता अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस पूरी तरह से वोट चोर है और यही वजह है कि वह एक ब्रश से सबको कलंकित करना चाहती है.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर उनके वोट चोरी के आरोपों को लेकर निशाना साधा और मांग की कि चुनाव आयोग इस बात की जांच करे कि खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार मतदान किया जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है. वहीं, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया प्रभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) के पास राष्ट्रीय राजधानी के जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग EPIC नंबर वाले दो मतदाता पहचान पत्र हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके करीबी सहयोगी चोर हैं, जो शोर मचा रहे हैं. भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और पवन खेड़ा के बीच आज जो सांठगांठ सामने आई है, उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि गांधी देश के गरीबों, वंचितों और उत्पीड़ितों से इतनी नफरत करते हैं कि अपनी पार्टी के नेताओं की वोट चोरी बचाने के लिए बिहार के नागरिकों को फर्जी और बिहार में चोर कह रहे हैं.

कांग्रेस धोखाधड़ी का गिरोह चला रही

प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस एक मतदाता धोखाधड़ी गिरोह चला रहे हैं जिसमें अलग-अलग कांग्रेस नेताओं के पास कई मतदाता पहचान पत्र हैं, जिनको संरक्षण दिया जा रहा है. साथ ही गांधी से यह भी पूछा गया कि क्या वह खेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे और पार्टी से निकाले जाएंगे. सत्तारूढ़ BJP और चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली के निराधार आरोप लगाने के लिए गांधी की आलोचना करते हुए भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और गांधी परिवार का चुनाव में धांधली और वोट चोरी का इतिहास रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी के पास 1980 में भारत की नागरिकता नहीं थीं, इसके बाद भी उनका नाम मतदाता सूची में था. फिर हमारे विरोध के बाद 1982 में उनका वोटर्स लिस्ट से हटा दिया गया. राहुल गांधी आज तक इस मुद्दे पर चुप हैं और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- KCR ने अपनी बेटी के कविता को BRS से किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?