Latest Bangles Design: अगर आप भी आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन की तैयारी कर रही हैं, तो अपनी शॉपिंग लिस्ट में बैंगल्स को भी एड कर लें. आज आपके लिए इस सीज़न के सबसे ट्रेंडी बैंगल्स डिज़ाइन लेकर आए हैं.
03 September, 2025
Latest Bangles Design: भारतीय फैशन में चूड़ियों और बैंगल्स का अपना ही एक अलग जलवा है. चाहे शादी-ब्याह हो, तीज-त्योहार या फिर कोई खास पार्टी, बैंगल्स न सिर्फ ल़ड़कियों के हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं बल्कि पूरे लुक को ग्रेसफुल भी बनाती हैं. आजकल मार्केट में ऐसे-ऐसे डिज़ाइन आ गए हैं, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों, लुक को परफेक्टली बैलेंस करते हैं. अगर आप भी सोच रही हैं कि अपने इंडियन वियर के साथ कैसी चूड़ियां पहने, तो यहां आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ऑप्शंस हैं.

कुंदन बैंगल्स
अगर आप वेडिंग या किसी बड़े फंक्शन में जा रही हैं, तो कुंदन जड़ी हुईं चूड़ियां आपके लुक को रॉयल टच देंगी. ये बैंगल्स हैवी साड़ी और लहंगे के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.

पोल्की स्टोन बैंगल्स
ट्रेडिशनल और क्लासी पोल्की बैंगल्स का चार्म कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. पोल्की स्टोन वाले बैंगल्स इंडियन वियर के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं. साथ ही आपको रॉयल और ग्रेसफुल भी दिखाते हैं.
यह भी पढ़ेंःपार्टी में छा जाएगा आपका लुक, बस साड़ी के साथ ट्राई करें लेटेस्ट ब्लाउज़ बैक नेक के ये खूबसूरत डिज़ाइन्स

मिनिमल गोल्ड बैंगल्स
आजकल महिलाएं हैवी जूलरी के बजाय मिनिमल लुक ज्यादा पसंद कर रही हैं. यही वजह है कि लाइटवेट गोल्ड बैंगल्स भारी डिमांड में हैं. ये पतली गोल्ड बैंगल्स कलाई में शाइन भर देंती हैं. ऑफिस से लेकर पार्टी तक, कैरी की जा सकती हैं.

ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल्स एथनिक और फ्यूजन आउटफिट्स, दोनों के साथ चलते हैं. चाहे सूट हो या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, ये आपको देंगे एक स्टाइलिश देसी लुक.

डायमंड बैंगल्स
अगर आप किसी पार्टी या कॉकटेल फंक्शन में जा रही हैं, तो डायमंड एम्बेलिश्ड बैंगल्स आपके पूरे लुक को ग्लैमरस बना देंगे. इस बार फेस्टिवल लुक के लिए आप भी इन्हें जरूर ट्राई करके देखें.

मेटल बैंगल्स
त्योहारों पर कलरफुल बैंगल्स हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं. आप भी अपने आउटफिट से मैचिंग या कंट्रास्ट कलर्स वाली मेटल बैंगल्स आपके इंडियन लुक को और भी खास बना सकती हैं. आप अपने दीवाली आउटफिट से भी इन्हें मैच कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःफेस्टिवल हो या शादी, लेटेस्ट डिज़ाइन्स के लहगे और सूट पहनकर पाएं परफेक्ट ग्लैमरस स्टाइल और बन जाएं फैशनिस्टा
