Blouse Back Neck Design: साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश ट्विस्ट देने के लिए बैक नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन सबसे ज़रूरी होता है. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. ये आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना देंगे.
02 September, 2025
Blouse Back Neck Design: साड़ी को हमेशा से इंडियन ट्रेडिशन का सबसे एलीगेंट आउटफिट माना गया है. लेकिन सच कहें तो पार्टीवियर साड़ी की असली खूबसूरती तब उभरती है जब उसके साथ परफेक्ट ब्लाउज़ पहना जाए. यही वजह है कि लड़कियां ब्लाउज के बैक नेक डिज़ाइन को ध्यान से चुनती हैं. आजकल मार्केट में ब्लाउज़ डिज़ाइन्स की इतनी वैरायटी है कि आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए इस सीज़न के कुछ लेटेस्ट और सबसे ट्रेंडिंग ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन लेकर आए हैं.

डीप वी नेक
अगर आप साड़ी में बोल्ड और ग्लैमरस पार्टी लुक चाहती हैं, तो डीप वी नेक बैक डिज़ाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. ये स्लीक और एलिगेंट दोनों तरह का लुक देता है.

डोरी स्टाइल
डोरी वाले बैक डिज़ाइन ब्लाउज हमेशा से पार्टी फैशन का हिस्सा रहे हैं और आगे भी रहेंगे. रंग-बिरंगी डोरी और टैसल्स इस ब्लाउज डिज़ाइन को और भी अट्रैक्टिव बना देते हैं. आप भी ट्राई करके देखें.
यह भी पढ़ेंः Malavika Mohanan का साड़ी स्वैग है हटके, ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के लिए आप भी एक्ट्रेस के लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

शीयर नेट
नेट या लेस से बना बैक ब्लाउज़ काफी रॉयल और मॉडर्न लुक देता है. खासतौर पर नाइट पार्टीज़ और रिसेप्शन लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को एकदम क्लासी बना देते हैं.

कट-वर्क
कट-वर्क ब्लाउज डिज़ाइन्स इस टाइम काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. ये ब्लाउज़ पार्टी लुक में आपको स्टाइलिश अपील देते हैं. आप इस तरह के ब्लाउज को सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं, बल्कि लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

होल्टर नेक
यंग गर्ल्स के बीच होल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये ब्लाउज आपको एक वेस्टर्न टच के साथ ट्रेंडी पार्टी लुक भी देता है. इस फेस्टिव सीजन में आप भी अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉर्डन ब्लाउज के साथ पेयर करें.

बैक बटन
पीछे की तरफ बटन वाले ब्लाउज डिज़ाइन क्लासी और सॉफ्ट लुक देते हैं. अगर आप मिनिमल और एलीगेंट पार्टी लुक चाहती हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.
यह भी पढ़ेंः कोल्हापुरी चप्पल बनी फेस्टिव फैशन की शान, Prada की वजह से देश में फिर छा गया देसी स्टाइल!
