Monsoon Alert In Different Region : देश के कई हिस्सों में अब भी जोरदार बारिश का कहर बसर रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय मॉनसून के चपेट में हैं.
Monsoon Alert In Different Region : मूसलाधार बारिश के चलते कई राज्यों में हाहाकार मच गया है. राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्य मॉनसून के चपेट में हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने फिर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में. भारी बारिश के कारण दिल्ली में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिल रहा है, तो वहीं दिल्ली समेत कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD ने हालात को देखते हुए आज के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जोरदार बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली के साथ यह सिलसिला कुछ दिनों तक जरी रहेगा. अलगे 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है.
हिमाचल-उत्तराखंड में बिगड़ सकते हैं हालात
इस दौरान हिमाचल के मंडी, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर और किन्नौर के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
यूपी-बिहार में होगी जोरदार बारिश
पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश का कहर देखने को मिलेगा. इसके लिए IMD ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इस कड़ी में पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, संभल, बंदायूं और इटावा समेत उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होगी. बिहार के किशनगंज, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार के आसपास के जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बंद हुए स्कूल
वहीं, दिल्ली में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, दिल्ली में यमुना उफान पर; पहाड़ी इलाकों में तबाही
