Delhi Rains Alert Update : देश की राजधानी में आज एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. इस दौरान जोरदार बारिश ने ऑफिस जाने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
Delhi Rains Alert Update : राजधानी में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है. इस दौरान सड़कों पर जाम लग गया है और साथ ही कई हिस्सों में जलभराव की दिक्कत सामने आई है. हालांकि, जोरदार बारिश के बाद से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज दिनभर के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बादल घिरे रहेंगे और कई जगहों पर पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वैसे तो अगस्त का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन बारिश का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों के लिए जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनुमान जताया जा रहा है कि दिल्ली समेत NCR में आज पूरे दिन हल्की से तेज बारिश होने वाली है. इसके साथ ही छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, वसंत कुंज, हौज खास, पालम, मालवीय नगर, महरौली, दिल्ली एयरपोर्ट, IGNOU और गुरुग्राम के भी कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज फिर दिल्ली में बारिश का बरस सकता है कहर; सावधान रहने की सलाह
दिल्ली की सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
गौरतलब है कि आज राजधानी में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसकी वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्य मार्गों पर गाड़ियां रेंगती हुई नदर आ रही है.
सामान्य से हुई ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की माने तो इस बार दिल्ली में 3 महीने के अंदर ही सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई है. एक ओर जून के महीने में 45 फीसदी बारिश हुई तो जुलाई में यह 24 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं, अगस्त में 45 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, अभी भी दिल्ली में बारिश का सिलसिला रुकने वाला नहीं है. IMD की माने तो 10 सितंबर तक रुक-रुक बारिश होती रहेगी. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अगर नोएडा की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों तक नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, यूपी, बिहार से लेकर पहाड़ों के लिए अलर्ट जारी
