Home Top News यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, दिल्ली में यमुना उफान पर; पहाड़ी इलाकों में तबाही

यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, दिल्ली में यमुना उफान पर; पहाड़ी इलाकों में तबाही

by Live Times
0 comment
Monsoon Alert For Different Region

Monsoon Alert For Different Region : देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में भी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है.

Monsoon Alert For Different Region : देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखा जा रहा है. कल शाम से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां पहाड़ी इलाकों में बादल फटने, लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD की माने तो नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है. इस दौरान जम्मू- कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और फ्लैश फल्ड जैसे हालात बने हुए हैं.

यूपी में भी बरस रहे हैं बादल

उत्तर प्रदेश में भी रविवार से ही अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि, जोरदार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कहर को देखते हुए IMD ने आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें मुरादाबाद, बदायूं, संभल, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी और सोनभद्र का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात

दिल्ली NCR समेत आसपास के इलाके में बीते दिन जोरदार बारिश देखने को मिली. गुरुग्राम में जलभराव के कारण 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसके कारण IMD ने आज गुरुग्राम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से सड़के तालाब बन चुकी हैं. स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया गया है. भारी बारिश की वजह से यमुना उफान पर हैं.

बिहार में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, वैशाली, दरभंगा, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण का नाम शामिल है जहां जोरदार बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IMD ने राजधानी के लिए जारी किया येलो अलर्ट, आज भी बरसेंगे बादल; टूटा 13 साल के ये रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?