Heavy Rain in J&K: उधमपुर और बनिहाल के बीच भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं. खराब मौसम के कारण घाटी और जम्मू क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे.
Heavy Rain in J&K: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भारी बारिश ने मां-बेटी की जान ले ली. जबकि अखनूर में बाढ़ में 40 लोग फंस गए. SDRF ने फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने एक पुल के नीचे फंसे 25 खानाबदोश परिवारों को बचाया. बारिश के कारण नदियों, नालों और छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जो पहले से ही खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रही हैं. वहीं उधमपुर और बनिहाल के बीच भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं. खराब मौसम के कारण घाटी और जम्मू क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. सीएम अब्दुल्ला ने प्रशासन को राहत व बचाव तेज करने, जलभराव वाले क्षेत्रों को साफ करने, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा करने, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समय पर निकासी करने और तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया.
बचाव में उतरी SDRF
लगातार बारिश ने बुधवार तड़के राजौरी जिले के सुंदरबनी के कांगड़ी गांव में एक मां-बेटी की जान ले ली. दोनों की मौत उनके घर की छत गिरने से हुई. अधिकारियों ने कहा कि चेनाब नदी के उफान पर होने के कारण अखनूर के गरखल गांव में कम से कम 40 लोग फंस गए थे. उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस टीमों को उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गांव भेजा गया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. अनंतनाग जिला पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग पुलिस ने आंग अंजवाला में तेजी से बचाव अभियान चलाया और लिद्दर नाले में अचानक वृद्धि के कारण फंसे 25 खानाबदोश परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया. उन्होंने कहा कि निकाले गए परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की गई. अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी कुलगाम जिले में मंगलवार रात वैशोव नाले में जल स्तर बढ़ने के बाद ब्राजलू गांव से पुलिस ने पांच खानाबदोश परिवारों को बचाया. दक्षिण कश्मीर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की गई हैं जहां जल निकायों में जल स्तर काफी बढ़ रहा है.
भगवती नगर तवी पुल से आवागमन बंद
पुलिस और नागरिक प्रशासन ने आम जनता को सलाह दी है कि वे जलाशयों के करीब न जाएं. पिछले 27 घंटों के दौरान बुधवार सुबह 11.30 बजे तक 46.1 मिमी बारिश हुई. दोपहर 1 बजे, अनंतनाग के संगम में झेलम की अपस्ट्रीम गेज रीडिंग 25 फीट के खतरे के निशान के करीब थी और श्रीनगर के राम मुंशीबाग में डाउनस्ट्रीम लगभग 17 फीट थी, जो चेतावनी स्तर से सिर्फ एक फीट नीचे और खतरे के निशान से चार फीट नीचे थी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के अशाम में झेलम नदी का गेज रीडिंग चेतावनी स्तर से लगभग छह फीट नीचे 8.59 फीट था. बारिश जारी रहने से जम्मू क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बुधवार सुबह 8 बजे जम्मू की तवी नदी में जलस्तर 15 फीट था, जो खतरे के निशान से एक फीट ऊपर है. उन्होंने बताया कि शहर के भगवती नगर के पास चौथे तवी पुल को एहतियात के तौर पर मंगलवार देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. 26 अगस्त को हुई रिकॉर्ड बारिश में पुल को नुकसान पहुंचा था और सेना ने 29 अगस्त को बेली ब्रिज का निर्माण कर संपर्क बहाल किया था. मौसम विभाग ने अगले 14-16 घंटों के दौरान राजौरी, जम्मू, कठुआ, रियासी, डोडा, उधमपुर और रामबन जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में बाढ़ से हालात खराबः सतलुज नदी के किनारे के इलाकों से पलायन शुरू, लोगों ने छोड़ा घर
