Home Top News Tech Titans: ट्रंप के टेक लीडर्स की बैठक से गायब रहे मस्क, सैम ऑल्टमैन ने लिया हिस्सा

Tech Titans: ट्रंप के टेक लीडर्स की बैठक से गायब रहे मस्क, सैम ऑल्टमैन ने लिया हिस्सा

by Live Times
0 comment
Trump Hosts Tech Titans Meeting

Trump Hosts Tech Titans Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में AI और निवेश को लेकर टेक लीडर्स से मुलाकात हुई. इस दौरान टेस्ला के CEO एलन मस्क यहां पर मौजूद नहीं रहे.

Trump Hosts Tech Titans Meeting : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और बयानों की वजह से अकसर चर्चे में रहते हैं. अब उन्होंने व्हाइट हाउस में AI, निवेश और टेक्नोलॉजी को लेकर दुनिया के टेक लीडर्स से मुलाकात की. इस दौरान टेस्ला के CEO एलन मस्क यहां पर मौजूद नहीं रहे, जो चर्चा का विषय बन गया है. उनकी जगह पर Open AI के सैम ऑल्टमैन ने इस बैठक में हिस्सा लिया. इस बीच AI पर रिसर्च और अमेरिकी कंपनियों में निवेश की बात की गई है.

मस्क ने नहीं लिया बैठक में हिस्सा

बैठक की शुरुआत ट्रंप ने टेक लीडर्स को हाई IQ वाले लोग’ कहकर की है. इस दौरान उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए यह समय एक अच्छा मौका बताया है. हालांकि, यह बैठक ट्रंप और टेक लीडर्स के बीच नजदीकियों को बढ़ाने का एक बेहतर सबूत है. लेकिन इस दौरान एलन मस्क का बैठक में न होना चर्चा का विषय बन गया. बता दें कि मस्क पहले ट्रंप के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी पर काम कर रहे थे लेकिन दोनों के बीच मतभेद के चलते उन्होंने ट्रंप से दूरी बना ली.

एलन मस्क की जगह सैम ऑल्टमैन ने लिया हिस्सा

यहां पर बता दें कि मस्क के गैरमौजूदगी में टेक लीडर्स में उनकी जगह उनके AI प्रतिद्वंद्वी Open AI के सैम ऑल्टमैन को बुलाया गया था. गौरतलब है कि मस्क और ऑल्टमैन के बीच chat gpt और AI को लेकर पहले से ही तनातनी चल रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 प्रतिशत के टैरिफ का किया बचाव, दोनों देशों के रिश्तों पर कही यह बात

ट्रंप ने बैठक में निवेश पर किया फोकस

इस बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का फोकस निवेश पर रहा. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लीडर्स से बातचीत कर कहा कि उनकी कंपनी अमेरिका में कितना पैसा लगा रही है. इस दौरान मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 600 बिलियन डॉलर, Apple के टिम कुक ने भी इतनी ही राशि और गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 बिलियन डॉलर के निवेश का जिक्र किया. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने हर साल 80 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही. मस्क की कंपनी SpaceX और Tesla भी अमेरिका की कंपनियों में निवेश करते हैं

जारेड इसाकमैन भी रहे मौजूद

यहां पर बता दें कि एलन मस्क के करीबी रहे जारेड इसाकमैन भी इस बैठक में मौजूद रहे हैं. ट्रंप ने पहले तो उन्हें NASA का लीडर चुना लेकिन उनकी डेमोक्रेटिक छवि के कारण उन्होंने उनका नाम वापस ले लिया था.

यह भी पढ़ें: Putin-Kim Meet : पुतिन-किम की मुलाकात पर तिलमिला उठे ट्रंप, लगाया साजिश करने का आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?