Ajit Pawar Viral Audio: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला में DSP अंजलि कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच तनातनी मच गई है. दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बहस हुई है.
Ajit Pawar Viral Audio: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक वीडियो आग की तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सोलापुर जिले के करमाला में सड़क निर्माण के लिए हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंचीं महिला IPS अधिकारी DSP अंजलि कृष्णा और अजित पवार की फोन और वीडियो कॉल पर बहस हो गई. इस दौरान अधिकारी ने फोन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पहचानने से इन्कार कर दिया है. इसके बाद से पवार का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अफसर को फटकार लगाई है.
अधिकारी ने पवार को पहचानने से किया इन्कार
दरअसल सोलापुर के कुर्डू गांव में अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद DSP अंजलि कृष्णा अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर जांच करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान गांव वालों और पुलिस टीम के बीच बहस शुरू हो गई. उसी समय NCP के एक कार्यकर्ता बाबा जगताप ने उपमुख्यमंत्री को फोन लगा दिया और अधिकारी को फोन दे दिया. जब उन्होंने पवार से बात की तो वह उनकी आवाज नहीं पहचान पाई. इसके बाद से पवार ने DSP अंजलि कृष्णा को अपनी पहचान बताई और एक्शन रोकने को कहा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियसत में दिखी बदलाव की तस्वीरें, एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स; विजय दिवस पर भरेंगे हुंकार
इस दौरान उन्होंने फोन पर कहा कि मुंबई में मराठा आंदोलन चल रहा है, माहौल गहमागहमी का है, ये एक्शन अभी लेने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से जब अधिकारी ने पवार को उनके फोन पर कॉल करने के लिए कहा तो मैं आपके ऊपर एक्शन लूंगा. उन्होंने आगे कहा कि आपको मुझे देखना है. अपना नंबर दे दीजिए मैं व्हाट्सएप कॉल करता हूं. मेरा चेहरा तो आप पहचान जाओगी? इतनी डेरिंग हैं आप?
NCP के प्रवक्ता ने दी सफाई
अब इस मामले को लेकर NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद परांजपे ने सफाई देते हुए कहा कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है. अजित पवार ने प्रोफेशनल तरीके से बात की थी. यह वीडियो बहुत ही शरारतपूर्ण तरीके से गलत खबर चलाई जा रही है कि उन्होंने अधिकारी को डांटा. आनंद परांजपे ने कहा कि अंजना कृष्णा का यह कहना बहुत गलत है कि उन्हें डिप्टी सीएम के बारे में नहीं मालूम है.
यह भी पढ़ें: बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को झटका, एकजुटता के बाद भी करना पड़ा हार का सामना
