Home Latest News & Updates बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को झटका, एकजुटता के बाद भी करना पड़ा हार का सामना

बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को झटका, एकजुटता के बाद भी करना पड़ा हार का सामना

by Live Times
0 comment
Sena MNS Faces Drubbing in Credit Society Poll

Sena MNS Faces Drubbing in Credit Society Poll : महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे ब्रदर्स को पहले ही पड़ाव पर झटका लगा है. बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

Sena MNS Faces Drubbing in Credit Society Poll : राजनीति में एक पावरफुल पद पर रहने का सपना हमेशा कायम नहीं रहता है. कुर्सी पर अलग-अलग पार्टियों का आना जाना लगा रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे ब्रदर्स को पहले ही पड़ाव पर झटका लगा है. दोनों एक-दूसरे के साथ चल रहे दूरियों के बावजूद एक मंच पर एक साथ आए लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की तरफ से समर्थित ‘उत्कर्ष’ पैनल को बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस पैनल में उन्हें 21 में से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है.

1 सीट पर भी नहीं मिली जीत

यहां पर बता दें कि बेस्ट सोसाइटी चुनाव के परिणाम में शशांक राव के पैनल ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है. तो वहीं, महायुति पैनल ने 7 सीटें हासिल कीं. इसकी वजह से 9 साल से चले आ रहे सहकारी समिति पर ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का प्रभुत्व खत्म हो गया है. दोनों भाई इसी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक साथ आए थे जिसपर हर किसी की नजर टिकी हुई थी लेकिन उन्हें फायदा नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA का एलान, PM ने विपक्ष से की अपील; INDIA गठबंधन की अलग राग

किसे मिली जीत?

इस दौरान शशांक राव के पैनल को विनर घोषित किया गया है. उन्होंने इस चुनाव में 14 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं. BJP और सहयोगियों वाले महायुति गठबंधन ने सम्मानजनक हिस्सेदारी हासिल की. वहीं, महायुति पैनल को 7 सीटें मिली. इसमें ठाकरे ब्रदर्स का उत्कर्ष पैनल अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.

साथ आना नहीं आया काम

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की तरफ से साल 2006 में शिवसेना से अलग हो गई थी जिसके बाद से उन्होंने MNS पार्टी एक-दूसरे की विरोधी रही है. लेकिन राजनीतिक बदलावों के चलते यानी कि मुंबई के नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए यानी कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का मुकाबला करने के लिए दोनों ने गठबंधन किया था. हालांकि, वह दूरियां दोनों के बीच उस समय भी दिखाई दे रही थी जब वह एक मंच पर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: राहुल बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, तेजस्वी यादव का बड़ा एलान; SIR को लेकर सरकार पर हमला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?