Alert Monsoon Update : दिल्ली में भारी बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Alert Monsoon Update : देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस दौरान यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला, मयूर विहार और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में बुरा हाल है. लोगों को कई दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है. हालात को देखते हुए बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, पंजाब भी बाढ़ की वजह से लोगों को बहुत समस्या हो रही है. हालांकि, अभी भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
तीन दिन से खतरे के निशान के ऊपर यमुना
यहां पर बता दें कि बीते 3 दिनों से यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रही है और कल रात को इसका जलस्तर 207.43 मीटर तक पहुंच गया. इससे पूरे खादर क्षेत्र में पानी भर गया है और यमुना बाजार में 8 फुट तक पानी भर गया है. इसका असर यह हुआ कि पानी रिंग रोड सिविल लाइंस क्षेत्र, दिल्ली सचिवालय और कश्मीरी गेट ISBT के पास तक पहुंच गया. सिविल लाइंस पर जिस जगह तक पानी पहुंचा है वहां से सीएम आवास केवल दो किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
यमुना से डूबे श्मशान घाट
वहीं राजधानी के निगम बोध घाट पर और गीता कॉलोनी श्मशान घाट यमुना का पानी भर गया है. लोग अब रोड पर ही अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर हैं. पानी वहां तक पहुंच गया है जहां लोग दाह संस्कार करते थे. निगम बोध घाट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि जहां पर लोगों का बचाव करने के बाद उन्हें रखा जाना था वहीं पर भी पानी ही पानी हो गया. शरणार्थियों के लिए जो टेंट बनाए गए थे वो भी तैरने लगे.
पंजाब का हुआ बुरा हाल
पंजाब में भी बाढ़ ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से 14 फीट ऊपर हो गया है. को वहीं, भाखड़ा बांध का जलस्तर भी खतरे के निशान से मात्र एक फीट दूर है. बांध की सुरक्षा को देखते हुए भाखड़ा के फ्लड गेट को 7 फीट के बजाय 10 फीट तक खोल दिया गया है. लुधियाना का भी बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से परेशान जनता, यमुना नदी उफान पर; IMD की सलाह- कब लोगों को मिलेगी राहत?
