Delhi NCR Flood Update : राजधानी में मॉनसून का कहर अभी भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
Delhi NCR Flood Update : राजधानी में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा जिसकी वजह से पानी सिविल लाइंस और दिल्ली सचिवालय के कई क्षेत्रों में पहुंच गया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और साथ ही दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है.
तीन दिन से खतरे के निशान के ऊपर यमुना
यहां पर बता दें कि बीते 3 दिनों से यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रही है और कल रात को इसका जलस्तर 207.43 मीटर तक पहुंच गया. इससे पूरे खादर क्षेत्र में पानी भर गया है और यमुना बाजार में 8 फुट तक पानी भर गया है. इसका असर यह हुआ कि पानी रिंग रोड सिविल लाइंस क्षेत्र, दिल्ली सचिवालय और कश्मीरी गेट ISBT के पास तक पहुंच गया. सिविल लाइंस पर जिस जगह तक पानी पहुंचा है वहां से सीएम आवास केवल दो किलोमीटर दूर है.
6 सितंबर तक होगी बारिश
मैदानी इलाकों ले लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश से तबाही मची हुई है. लगातार पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली से गुजरने वाली यमुना नदी उफान पर है. IMD ने दिल्ली के लिए 6 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सुहाना हुआ मौसम, जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
पंजाब में भारी बारिश से तबाही
पंजाब में भारी बारिश के चलते तबाही देखी जा रही है. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश का कहर कम होने से लोगों को राहत मिलेगी. लगातार हो रही भारी बारिश और कई राज्यों में बाढ़ के कारण सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है. सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में 7 सितंबर तक बंद करने का एलान कर दिया है. पंजाब को बचाने के लिए कई सितारे भी आगे आए हैं.
यूपी में धीमी हुई मॉनसून की रफ्तार
IMD ने यूपी के कई राज्यों में बताया है कि मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ी है. इस दौरान 4 सितंबर से अलग-अलग जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की तेजी आएगी. हालांकि, इसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Rain Alert : आज फिर मौसम होगा बेईमान, IMD ने जारी किया अलर्ट; इन जगहों पर होगी जमकर बारिश
