Share Market Update After GST Changes : GST काउंसिल की हुई बैठक के बाद से शेयर बाजार में हरियाली दिख रही है. दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.
Share Market Update After GST Changes : GST सुधार के बाद से लगातार दूसरे दिन घरेलू बााजर में कारोबार की शुरुआत रफ्तार के साथ हुई है. हालांकि,निवेशकों द्वारा जितनी बढ़त की उम्मीद जताई जा रही थी उतनी बढ़त नहीं हुई है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में खुले. इस दौरान सेंसेक्स 266.27 अंकों के बढ़त के साथ 80,982.96 पर कारोबार करते दिखें. वहीं, निफ्टी 69 अंक के उछाल के साथ 24,803 के लेवल पर ट्रेड करते दिखें. इस दौरान BSE के 30 शेयरों में से केवल 2 शेयर गिरावट पर रहे और सारे शेयरों में तेजी देखी गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और रिलायंस के शेयर में 1 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है.
इन 10 शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
बाजार में इस दौरान कई शेयरों में उछाल आई है. इनमें अम्बर एंटरप्राइजेज, PG इलेक्ट्रोपास्ट, रिलायंस पावर जैसे शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है. इसके साथ ही BSE, विशाल मेगा मार्ट, ग्लेनमार्क और मैक्स फाइनेंस सर्विसेज में 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है. वही लार्जकैप स्टॉक- महिंद्रा एंड महिंद्रा, डीएलएफ और आईसर मोटर्स के शेयर में 1.50 प्रतिशत की उछाल आई है.
यह भी पढ़ें: Share Market : GST में बदलाव के बाद भागे शेयर्स, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई दौड़; लोगों को मिलेगी राहत
इन शेयरों में दिखी गिरावट
GST में कटौती के बाद से कई शेयरों में गिरावट भी आई है. जिन शेयरों में वरुण वेबरेज के शेयर में 2.42 फीसदी, ITC में 2 फीसदी, एलआईसी में 1 फीसदी, ओला इलेक्ट्रिक में 4 फीसदी, मारिको में 1.14 फीसदी और प्रीमियर एनर्जीज में 1 प्रतिशत की फिसलन आई है.
एशियाई बाजारों में मिले ये संकेत
वहीं, अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का SSE कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग पॉजिटिव संकेत दे रहा है. अमेरिका के बाजार भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate : गोल्ड और चांदी की कीमतों में गिरावट, जान लें भाव; आम आदमी को मिलेगा फायदा
