Share Market Rises After GST Changes : GST काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.
Share Market Rises After GST Changes : GST काउंसिल की बैठक में टैक्स स्लैब चेंज से लेकर GST रेट कट के कई प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. इन बदलावों का असर आम जनता के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. आज शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है. BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 81,000 के पास ओपन हुआ. NSE के 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 150 अंकों की उछाल के साथ ओपन हुआ.
बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई दौड़
GST रिफॉर्म्स के एलान के बाद से आज की शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले 80,567.71 की तुलना में रफ्तार पकड़ते हुए 81,456.67 पर ओपन हुआ. NSE का निफ्टी ने भी जोरदार पकड़ के साथ अपने पिछले बंद 24,715.05 के मुकाबले में बढ़त लेकर 24,980.75 पर कारोबार शुरू किया.
यह भी पढ़ें: Share Market Rises : बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, GST काउंसिल के नतीजों के बीच भागे शेयर्स
इन शेयरों में तेजी
बाजार में आई तेजी के दौरान कई शेयरों ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है. सबसे ज्यादा उछाल लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में देखी गई है. इसमें 7.10 फीसदी की उछाल आई है. इसके साथ Bajaj फाइनेंस शेयर में 5 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व शेयर में 3.20%, ITC के शेयर में 2.30 फीसदी और एचयूएल शेयर में 2.20% की उछाल के साथ व्यापार करते दिखें. इसके साथ मिडकैप कंपनियों में शामिल एस्कोर्ट शेयर 8.87 फीसदी, फर्स्टक्राई शेयर 5.46 प्रतिशत, पॉलिसी बाजार शेयर 4.66%, जुबली फूड्स शेयर 3.14 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए.
लोगों को मिलेगी राहत
सरकार ने दीपावली से पहले जनता को बड़ी सौगात दी है. इनका सीधा असर आम लोगों से लेकर कारोबारियों पर देखने को मिल रहा है, इस दौरान उन्हें राहत मिली है. बैठक में फैसला लिया गया कि 5 और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब को मंजूरी मिल गई है. यानी कि 12 और 28 फीसदी स्लैब को खत्म कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे और दवाओं को टैक्स से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है. जिन चीजों के दाम में गिरावट आई है उनमें रोटी, पनीर और दूध समेत कई चीजें हैं जिन्हें GST फ्री कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: आम जनता को दीपावली से पहले सौगात, GST स्लैब घटने से मिली राहत; ये चीजें हुईं सस्ती
