Trump Statement On India Amid Tariff Tensions : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
Trump Statement On India Amid Tariff Tensions : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के बीच लगातार टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि लगता है हमने भारत को खो दिया है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें लगता है कि हमने भारत को खो दिया है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने रूस और चीन के हाथों भारत को खो दिया है. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की है. ट्रंप ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि उनका साथ लंबा और समृद्ध हो.

यह भी पढ़ें: Putin-Kim Meet : पुतिन-किम की मुलाकात पर तिलमिला उठे ट्रंप, लगाया साजिश करने का आरोप
SCO सम्मेलन में साथ आए तीनों नेता
यहां पर आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ समय पहले ही चीन का दौरा किया था. वह SCO सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पर पहुंचे थे. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को साथ देखा गया है. इस दौरान तीनों नेताओं ने दुनिया को एक मजबूत संकेत दिया है.
रणधीर जायसवाल का आया बयान
ट्रंप के इस बयान को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस समय उनके पास इस विषय पर कहने को कुछ भी नहीं है. बता दें कि ट्रंप के बयान से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने भी ट्रंप के पीएम मोदी के साथ संबंधों को लेकर बड़ी बात कही थी. इस दौरान बोल्टन ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन, अब वो खत्म हो गए हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के समय बोल्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपने निजी संबंधों के चश्मे से देखते हैं.
यह भी पढ़ें: Tech Titans: ट्रंप के टेक लीडर्स की बैठक से गायब रहे मस्क, सैम ऑल्टमैन ने लिया हिस्सा
