Trump On Pm Modi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर भारत को लेकर बयान दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से उनके सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं.
Trump On Pm Modi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने भारत को खो दिया. इसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के बीच लगातार टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब एक बार फिर से ट्रंप के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीएम को लेकर कहा किव वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका के रिश्ते ‘खास’ हैं. लेकिन इस दौरान भी उन्होंने रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जताई है.
चिंता की कोई बात नहीं है
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है. कभी-कभार कुछ पल ऐसे आते हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस दौरान भी ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसे लेकर कहा कि मुझे इस बात से बहुत निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है.
सोशल मीडिया पर ट्रंप का पोस्ट
ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें लगता है कि हमने भारत को खो दिया है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने रूस और चीन के हाथों भारत को खो दिया है. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की है. ट्रंप ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि उनका साथ लंबा और समृद्ध हो.

यह भी पढ़ें: Putin-Kim Meet : पुतिन-किम की मुलाकात पर तिलमिला उठे ट्रंप, लगाया साजिश करने का आरोप
सलाहकार पीटर नवारो ने भी भारत पर साधा निशाना
यहां पर बता दें कि ट्रंप सराकर के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने भी भारत की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत की ऊंची टैरिफ की वजह से अमेरिकी नौकरियों को नुकसान पहुंचता है. भारत रूस से तेल खरीदकर फायदा कमा रहा है, जो रूस की युद्ध मशीन को मजबूत करता है. इसकी वजह से यूक्रेन और रूस में लोग मर रहे हैं और अमेरिकी करदाताओं पर बोझ पड़ रहा है.
ट्रंप ने दिखाई नरमी
ऐसे में ट्रंप ने व्यापार से जुड़े बातचीत को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा है कि भारत और सभी देशों के साख व्यापार बातचीत अच्छी चल रही है. हम सभी के साथ अच्छा कर रहे हैं. लेकिन यूरोपीय संघ नाराज है कि गूगल और कई अन्य बड़ी अमेरिकी कंपनियों के साथ जो हो रहा है, वह सहीं नहीं है. बता दें कि यूरोपीय संघ के नियामकों ने गूगल पर 2.95 अरब यूरो का जुर्माना लगाया.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff :भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान, कहा- लगता है हमने भारत को खो दिया
