Ajey: The Untold Sory of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
06 September, 2025
Ajey: The Untold Sory of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनका पूरा सफर संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल है. अब उनके इसी असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है, उनकी मचअवेटिड बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में, जिसका ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी इस बायोपिक का ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियों में है.
संघर्ष और समर्पण की झलक
करीब 2 मिनट 20 सेकंड के ट्रेलर में योगी आदित्यनाथ की युवावस्था से लेकर साधु बनने की जर्नी और फिर मुख्यमंत्री बनने की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर में योगी आदित्यनाथ की इंस्पायरिंग जर्नी को खूबसूरती से कैद किया गया है. जब ट्रेलर ही इतना धमाकेदार है, तो ज़रा सोचिए कि पूरी बायोपिक कितनी जबरदस्त होगी. योगी आदित्यनाथ की बायपिक में उनके शुरुआती संघर्ष, समाज सेवा की झलक और फिर राजनीति के मैदान में उतरकर बेहतरीन नेतृत्व करने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा.

कब रिलीज होगी फिल्म
बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में एक्टर आनंद वी जोशी लीड रोल यानी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लुक और एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. ये फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है. वैसे, स्मार्ट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के पोस्टर और टैगलाइन ने पहले ही दर्शकों में एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी- ‘केसरिया के पीछे छिपी है एक ज्वाला, अब देखो वो कहानी जिसने इतिहास बदल डाला.’
यह भी पढ़ेंः Box Office पर टाइगर की दहाड! Baaghi 4 ने पहले दिन की छप्पर फाड़ कमाई, खलनायक ने भी जीता फैन्स का दिल

राजनीति में विकास
योगी आदित्यनाथ ने दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद संभालते हुए राज्य को विकास की नई दिशा दी है. कानून व्यवस्था पर कड़ा नियंत्रण, इंफ्रास्ट्रक्चर में जबरदस्त सुधार और निवेश को लेकर उनकी नीतियों ने यूपी को देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते राज्यों में शामिल कर दिया है. उनके व्यक्तित्व की सादगी और दृढ़ निश्चय ने योगी आदित्यनाथ को जनता का फेवरेट नेता बना दिया है. सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि भारत के बाकी राज्यों में भी योगी आदित्यनाथ को चाहने वालों की कमी नहीं है. यही वजह है कि उनकी बायोपिक में लोगों की दिलचस्पी साफ नज़र आ रही है.
फैंस की एक्साइटमेंट
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ के ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस करेगी. वैसे भी योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यंग जेनेरेशन के लिए एक इंस्पिरेशन है. खासतौर से उन लोगों के लिए जो राजनीति को सेवा और समाज में बदलाव के साधन के रूप में देखते हैं. योगी आदित्यनाथ की जिंदगी के संघर्ष से लेकर सत्ता तक का सफर ये साबित करता है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी राजनीति है.
यह भी पढ़ेंः Rajkummar Rao का ‘मालिक’ अवतार अब OTT पर, घर बैठे देखिए 80s के इलाहाबाद का गैंगस्टर ड्रामा
