Akash Anand Father In Law Apologized To Mayawati : आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने BSP की मुखिया मायावती से माफी मांगी है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया है.
Akash Anand Father In Law Apologized To Mayawati : मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने BSP की मुखिया मायावती से माफी मांगी है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने खुद को पार्टी में वापस लेने का आग्रह किया है. बता दें कि पिछले दिनों मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं हाथ जोड़कर उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि वह मुझे माफ कर दें. उन्होंने आगे कहा कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे.
अशोक सिद्धार्थ ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि मैं अशोक सिद्धार्थ बी.एस.पी. पूर्व सांसद निवासी जिला फर्रुखाबाद बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यू.पी. की 4 बार रहीं मुख्यमंत्री और कई बार लोकसभा तथा राज्यसभा की रहीं सांसद बहन मायावती जी का हृदय से सम्मान और चरण स्पर्श करता हूं और मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान जाने-अनजाने में गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए मैं बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

यह भी पढ़ें: आम जनता को दीपावली से पहले सौगात, GST स्लैब घटने से मिली राहत; ये चीजें हुईं सस्ती
पार्टी में वापस लेने का आग्रह
अशोक सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आदरणीय बहन जी से मैं हाथ जोड़कर आपसे अनुरोध करता हूं कि वे मुझे माफ कर दें, आगे मैं कभी भी ऐसी गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में ही रहकर, उनके मार्ग-दर्शन और दिशा-निर्देश में ही काम करूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि मैं रिश्तेदारी आदि का भी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा. यहां मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि संदीप ताजने बी.एस.पी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र व हेमन्त प्रताप, निवासी जिला फिरोजाबाद तथा यू.पी. के अन्य जिन भी गलत लोगों को पार्टी से निकाला गया है तो मैं उनको वापिस लेने के लिए कभी भी सिफारिश नहीं करूंगा. यह भी मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अन्त में अब मैं पुनः आदरणीय बहन जी से अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुए उनसे पार्टी में वापिस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Tweet : ट्रंप के पोस्ट पर पीएम मोदी ने किया रिएक्ट, दोनों देशों के रिश्ते को बताया अहम
