Red Fort Ramlila: गुजरात, काशी, राजस्थान और मथुरा-वृंदावन के कलाकार पिछले एक महीने से इस अनूठे सेट पर काम कर रही हैं.
Red Fort Ramlila: दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लाल किले में आयोजित होती है. इस साल लव कुश रामलीला समिति सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने और पारंपरिक राम, सीता व लक्ष्मण के चित्रण के बजाय भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना को चित्रित करने वाले निमंत्रण कार्ड छापने की तैयारी में है. यह जानकारी रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को दी. देवी दुर्गा के सम्मान में मनाया जाने वाला वार्षिक हिंदू त्योहार दुर्गा पूजा नौ रातों तक चलता है. इस साल दुर्गा पूजा समारोह 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. तीन मंजिला सेटअप, एक लाख से अधिक एलईडी लाइट्स और 3 डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के साथ नवरात्रि के दौरान रामलीला समारोह में राजनीतिक नेता और टेलीविजन कलाकार भी रामायण के पुनर्कथन में केंद्र मंच पर दिखाई देंगे. रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पीटीआई को बताया कि इस साल कार्ड और तस्वीरें ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रयासों को उजागर करेंगी.
राष्ट्रनायकों को समर्पित होगा भव्य आयोजन
उन्होंने कहा कि हम इस समारोह को अपने नायकों को समर्पित करना चाहते हैं. इसलिए भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की तस्वीरों वाले पारंपरिक कार्डों की बजाय हमने राष्ट्र के नायकों को श्रद्धांजलि देने का विकल्प चुना है. उन्होंने आगे कहा कि इस साल हमारे पास एक विशेष प्रकाश निर्देशक भी हैं जो प्रकाश व्यवस्था का प्रबंधन करेगा और ऐसा माहौल तैयार करेगा मानो हम किसी भव्य महल में हों, जिसकी शोभा एक लाख एलईडी लाइटों की रोशनी से और भी बढ़ जाएगी. गुजरात, काशी, राजस्थान और मथुरा-वृंदावन के कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीमें पिछले एक महीने से इस अनूठे सेट पर काम कर रही हैं. लगभग 140 फीट लंबे और 45 फीट ऊंचे तीन मंजिला मंच को लगभग 1.25 लाख एलईडी लाइटों से सजाया गया है. कुमार ने आगे बताया कि गुजरात से विशेष रूप से आमंत्रित कलाकारों ने रंगीन एलईडी लाइटिंग के माध्यम से सोमनाथ मंदिर की जटिल नक्काशी, सोने की परत चढ़े गुंबदों और मनमोहक माहौल को फिर से जीवंत किया है.
40 बॉलीवुड कलाकार भी देंगे प्रस्तुति
उन्होंने बताया कि आधुनिक 3डी इफेक्ट्स और एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कुछ दृश्यों को इस तरह से प्रस्तुत किया जाएगा कि दर्शकों को ऐसा लगे कि वे सचमुच मंदिर के अंदर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल की रामलीला में हाई-टेक डिजिटल मंचन होगा जिसका लगभग 100 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा. लगभग 40 बॉलीवुड कलाकार भी इस प्रस्तुति में योगदान देंगे. समिति के अनुसार, तीन मंजिला मंच की प्रत्येक मंजिल पर रामलीला के भव्य प्रदर्शन होंगे. सबसे ऊपरी मंजिल पर दिव्य दृश्य प्रदर्शित होंगे जहां देवता प्रकट होंगे और पुष्प वर्षा करेंगे.समिति अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर “जय श्री राम” लिखे सैकड़ों झंडे इसकी भव्यता और दिव्यता को बढ़ाएंगे. लव कुश रामलीला समिति ने पिछले महीने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लाल किले में भूमि पूजन किया था.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Home : घर की उत्तर दिशा में इन चीजों को रखने से कुबेर देवता होते हैं प्रसन्न
