Shweta Tripathi Skincare at 40: श्वेता त्रिपाठी 40 साल की उम्र में भी यंग और काफी स्टाइलिश हैं. अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वो सिंपल टिप्स फॉलो करती हैं.
09 September, 2025
Shweta Tripathi Skincare at 40: बॉलीवुड और ओटीटी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी हमेशा से अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फ्रेश और नेचुरल ब्यूटी के लिए भी जानी जाती हैं. मसान और मिर्जापुर जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली श्वेता जब कहती हैं कि उनकी उम्र 40 साल है, तो लोग हैरान रह जाते हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनकी खूबसूरती का राज महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि कुछ बेहद सिंपल हैबिट्स हैं. श्वेता का मानना है कि स्किनकेयर सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स से नहीं हो सकता. असली ब्यूटी की शुरुआत होती है खाने-पीने, एक्सरसाइज और पॉजिटिव सोच से. वो कहती हैं कि चाहे आप कितना भी अच्छा सीरम या क्रीम लगा लें, अगर स्ट्रेस और नेगेटिविटी ज्यादा है तो स्किन पर इसका असर दिखेगा.

सिंपल डाइट का जादू
श्वेता त्रिपाठी खुद को होम-कुक्ड फूड लवर बताती हैं. सेट पर हों या होटल में, वो शेफ से रिक्वेस्ट करती हैं कि घर जैसा कम तेल और मसाले वाला सिंपल खाना बनाएं. पहले वो नॉन-वेज खाती थीं, लेकिन पिछले दो साल से श्वेता पूरी तरह शाकाहारी हो गई हैं. श्वेता मानती हैं कि पोस्ट-वर्कआउट ग्लो सबसे बेस्ट स्किनकेयर है. चाहे डांस हो, योगा या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग.
यह भी पढ़ेंः हाई नेक ब्लाउज़ के साथ अपने साड़ी फैशन को दें नया ट्विस्ट, शादी-ब्याह में मिलेगा ग्रेसफुल और ट्रेंडी लुक
मॉइश्चराइजिंग और ऑयल पुलिंग
ड्राई स्किन होने की वजह से श्वेता त्रिपाठी हर दिन मॉइश्चराइजिंग पर खास ध्यान देती हैं. साथ ही उनका मॉर्निंग ब्यूटी सीक्रेट है ऑयल पुलिंग, जो एक आयुर्वेदिक तकनीक है. श्वेता कहती हैं कि ये उनकी स्किन के लिए मैजिक की तरह काम करता है. इसके अलावा श्वेता अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए बताती हैं कि उनकी मां संतरे के छिलके और मूंग दाल से फेसपैक बनाती थीं. उनका मानना है कि ऐसी घरेलू और नेचुरल चीज़ें आज भी असरदार हैं.

ब्यूटी सीक्रेट
शूट के बाद श्वेता अपनी स्किन पर ज़्यादा प्रोडक्ट्स नहीं लगातीं. बस अच्छे से क्लेंज़िंग करती हैं. डेली लाइफ में वो BB क्रीम तक नहीं लगातीं. सिर्फ मॉइश्चराइज़र, सनस्क्रीन, थोड़ा ब्लश और आईब्रो कर लेती हैं. श्वेता का मानना है कि जो लोग ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी टाइम-टू-टाइम स्किन और नेल्स को डिटॉक्स ज़रूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः पलाज़ो से लेकर सिगरेट पैंट तक, स्टाइलिश बॉटम वियर के साथ दें अपने सूट लुक को नया अंदाज़
