Home Top News CP Radhakrishnan बनें भारत के नए उपराष्ट्रपति, उम्मीद से ज्यादा वोटों से NDA की शानदार जीत

CP Radhakrishnan बनें भारत के नए उपराष्ट्रपति, उम्मीद से ज्यादा वोटों से NDA की शानदार जीत

by Preeti Pal
0 comment
CP Radhakrishnan बनें भारत के नए उपराष्ट्रपति, उम्मीद से ज्यादा वोटों से NDA की शानदार जीत

17th Vice President:सी पी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं. राधाकृष्णन को 452 वोट और बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए.

09 September, 2025

17th Vice President: दिल्ली की सियासत में सोमवार का दिन खास रहा. दरअसल, एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मतों से संतोष करना पड़ा. कुल 767 सांसदों ने वोट डाला, जिनमें से 752 वैध और 15 अवैध निकले.

कैसा रहा मतदान

संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग चली. कुल 781 सांसद वोट डाल सकते थे, लेकिन 13 सांसदों ने मतदान से दूरी बनाए रखी. इनमें बीजेडी के 7, बीआरएस के 4, अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद शामिल रहे. एनडीए के पक्ष में 427 सांसदों ने वोट किया, जिसने नतीजों को लगभग साफ कर दिया. राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने घोषणा की कि राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के आधार पर 452 मत मिले और वे भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने मतदान किया.

कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?

20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन राजनीति और सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव रखते हैं. वे कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं और भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने 93 दिनों तक चली 19,000 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा का नेतृत्व किया था. राज्यपाल के तौर पर भी उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही. वो साल 2023 से 2024 तक झारखंड के राज्यपाल भी रहे.

यह भी पढ़ेंःPM Modi ने किया पंजाब-हिमाचल का दौरा,साझा की जानकारी; 1500 करोड़ की दी सहायता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?