Home Latest News & Updates एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट

एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट

by Live Times
0 comment
Indian Cricketers First Match Against Pakistan

Indian Cricketers First Match Against Pakistan: 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला होने वाला है. लेकिन इस फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाक के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेला.

Indian Cricketers First Match Against Pakistan: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है. भारत का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेले गया था जिसमें इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. इस मुकाबले का POTM पुरस्कार कुलदीप यादव को दिया गया था. लेकिन अब 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है जिसपर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई मुकाबला नहीं खेला है. अगर आप इन्हें नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल के जरिए जान लीजिए.

इस बार पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी खेलेंगे मैच

यहां पर बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले सिर्फ ICC और एशियाई ACC इवेंट्स में ही खेले जाते हैं. इसके कारण भारत की टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप ने किया शानदार कमबैक, पहले मुकाबले में बढ़ाई अपनी वैल्यू; 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

इन खिलाड़ियों में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. इनके साथ ही तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई मुकाबला नहीं खेला है.

एशिया कप में इन खिलाड़ियों का ऐसा रहा इतिहास

भारत के इन 5 खिलाड़ियों में तीन प्लेयर्स को एशिया कप के पहले मैच में मौका मिला था. इनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने यूएई के खिलाफ प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाई थी. अगर टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं होता है तो ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला मुकाबला खेलेंगे. हालांकि, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को थोड़ा इंतजार करना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 की घोषणा 14 सितंबर को मैच से पहले ही किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंडियन टीम जमकर बहा रही है पसीना, पाकिस्तान से मुकाबले के पहले BCCI ने शेयर किया वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?