Home Top News कुलदीप ने किया शानदार कमबैक, पहले मुकाबले में बढ़ाई अपनी वैल्यू; 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

कुलदीप ने किया शानदार कमबैक, पहले मुकाबले में बढ़ाई अपनी वैल्यू; 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

by Live Times
0 comment
IND Vs UAE Asia Cup 2025

IND Vs UAE Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इस दौरान कुलदीप यादव का बेहतरीन प्रदर्शन देखने के मिला.

IND Vs UAE Asia Cup 2025 : एशिया कप की धाकड़ शुरुआत हो चुकी है. कल भारतीय टीम और यूएई के खिलाफ मुकाबला खेला गया था. इस दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की है. इस दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शनकुलदीप यादव का रहा है. हाल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड गई थी जिसमें में कुलदीप को मौका नहीं मिला था लेकिन जब उन्हें यह मौका मिला तो उन्होंने दिखा दिया कि वह बेहद शानदार खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच के विजेता बन गए. यहां पर बता दें कि उन्हें यह पुरस्कार 7 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में दिया गया है.

कुलदीप को मिला मौका

यहां पर बता दें कि प‍िच पर हल्की घास होने के कारण कुलदीप को मौका दिया गया और इस दौरान उन्होंने सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया. इस दौरान यूएई की टीम केवल 57 रनों पर आउट हो गई, जो भारत के ख‍िलाफ किसी भी टीम का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर रहा है. इसके जवाब में भारत ने 1 व‍िकेट खोकर महज 27 गेंदों पर 60 रन चेजकर जीत हास‍िल की.

कुलदीप को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

कुलदीप यादव ने एशिया कप के भारत के पहले मुकाबले में ही कमाल के प्रदर्शन किया है, जिसके लिए उन्हें POTM अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 विकेट चटकने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि भी हालिल की है. कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लेने के साथ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ें: बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीता US Open का खिताब, प्राइज मनी सुन उड जाएंगे आपके होश

कुलदीप ने एशिया कप 2025 में चार बार तीन विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इसमें सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड में पहला नाम रवींद्र जडेजा के पास है, जिन्होंने कुल 5 बार ऐसा किया है. ऐसा करीब 7 साल के बाद हो रहा है जब उन्हें टी20 इंटरनेशनल में किसी मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Weather : Asia Cup का पहला मुकाबला आज, अफगानिस्तान और हांगकांग की होगी टक्कर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?