Gaza War : गाजा में एक बार फिर इजराइली सेना ने हमले तेज कर दिए हैं और हाल ही में किए गए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 12 बच्चे भी शामिल थे. साथ ही IDF के हमले में ऊंची इमारत तबाह हो गई.
Gaza War : इजराइन ने गाजा सिटी पर एक बार फिर हमले तेज कर दिए हैं. ताजा हवाई हमले में 12 बच्चों समेत करीब 32 लोगों की मौत हो गई. साथ ही IDF ने फिलिस्तीनियों से शहर खाली करने का आग्रह किया है. इजराइल ने अपने हमले में ऊंची इमारतों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और IDF ने उन बिल्डिंग पर निगरानी उपकरण करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इजराइल की तरफ से शहर खाली करवाने से पता चला है कि अब इजराइल फिलिस्तीनी शहर पर कब्जा करने के उद्देश्य से किए जा रहे हमले का एक हिस्सा है, जिसे वह हमास का आखिरी गढ़ बता रहा है. बता दें कि गाजा सिटी में हजारों की संख्या में लोग अकाल की स्थिति में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
बिल्डिंग में उठा धुएं का गुबार
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रात भर और शनिवार की तड़के हुए हमलों में से एक ने शेख रादवान मोहल्ले के एक घर को निशाना बनाया था, जिसमें एक मां और उसके तीन बच्चों समेत 10 परिवार के लोगों की मौत हो गई. तस्वीरों में हमलों के बाद धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है. फिलहाल इन हमलों को लेकर इजराइली सेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, शहर खाली करवाने वाले आह्वान के बाद से ही शहर छोड़ने वाले लोगों की संख्या में तेजी आई है. हालांकि, कई परिवार परिवहन और आवास ढूंढने की लागत की वजह से फंसे हुए हैं, जबकि बहुत से लोग विस्थापित हो चुके हैं और वह वापिस जाना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब यह उनके सुरक्षित जगह नहीं है.
गाजा छोड़ चुके हैं 25 लाख से ज्यादा लोग
इजराइली सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश में गाजा शहर से बचे हुए फिलिस्तीनियों से तत्काल शहर छोड़ने को कहा. साथ ही दक्षिण की ओर उस क्षेत्र में जाने को कहा जिसे वह मानवीय क्षेत्र कह रही है. दूसरी तरफ सेना प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि 25 लाख से अधिक लोग गाजा शहर छोड़ चुके हैं. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख लोग शहर के आसपास गाजा के क्षेत्र में रहते हैं. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने अगस्त के मध्य और सितंबर के मध्य के बीच 1 लाख से ज्यादा लोगों ने के पलायन की बात कही थी. संयुक्त राष्ट्र और सहायता समूह ने चेतावनी दी है कि लाखों लोगों के विस्थापन से यह गंभीर मानवीय संकट पहले से बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. यूएन के मुताबिक, दक्षिणी गाजा में जिन जगहों पर इजराइल लोगों के जाने के लिए कह रहा है, वहां पर भीड़भाड़ है और वहां जाने के लिए परिवहन और अन्य खर्चों 1 हजार डॉलर से ज्यादा खर्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें- नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान इन ऐतिहासिक इमारतों पर फूटा Gen-Z का गुस्सा
