Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के मौके पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. ऐसे में बेस्ट साड़ी खरीदना तो बनता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सबसे खूबसूरत साड़ियों के डिजाइन्स लेकर आए हैं.
17 September, 2025
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत और पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि ये दिन सजने-संवरने का भी होता है. सुहागि इस दिन के लिए सबसे खूबसूरत साड़ी खरीदती हैं, ताकि वो न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखें बल्कि फैशनेबल भी लगें. अब करवा चौथ से पहले मॉर्केट में कई अट्रैक्टिव साड़ी डिज़ाइन्स ट्रेंड कर रहे हैं. आज हम भी आपके लिए रॉयल और ग्रेसफुल लुक देंने वाली साड़ियों के सबसे बेस्ट 6 डिजाइन लेकर आए हैं, जो करवा चौथ के लिए परफेक्ट हैं.

बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियों की डिमांड करवा चौथ पर काफी बढ़ जाती है. इस साल आप भी इस खास दिन पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. लाइट मेकअप और सही जूलरी के साथ आपका लुक भी रॉयल दिखेगा.

ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी
अगर आप पूरा दिन कंफर्टेबल रहना चाहती हैं, तो हल्के-फुल्के ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी साड़ियां आपके लिए बेस्ट हैं. ऑर्गेंजा फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट्स काफी ट्रेंड में भी है. ये साड़ियां बहुत फ्रेश और यूथफुल लुक देती हैं.

सीक्विन साड़ी
अगर आप रात के वक्त चांद जैसी चमकना चाहती हैं, तो सीक्विन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. गोल्ड, सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर्स में ये साड़ियां परफेक्ट गॉर्जियस लुक देंगी. इस बार आप इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

कांजीवरम साड़ी
साउथ इंडियन लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए कांजीवरम सिल्क साड़ी हमेशा एक क्लासिक ऑप्शन है. इस तरह का लुक हमेशा टाइमलेस और एलीगेंट लगता है. आप फेस्टिव सीजन के लिए कांजीवरम साड़ी भी खरीद सकती हैं.

शिफॉन साड़ी
शिफॉन साड़ियां काफी लाइटवेट और ग्रेसफुल होती हैं. इनका फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. शिफॉन साड़ी न सिर्फ पहनने में आसान हैं बल्कि काफी स्टाइलिश भी लगती है.

फ्यूज़न प्रिंटेड साड़ी
मॉडर्न टच पसंद करने वाली लड़कियों के लिए फ्यूज़न प्रिंटेड साड़ियां एकदम सही रहती हैं. ये करवा चौथ पर भी स्टाइलिश लगेंगी. इन्हें आप मैचिंग जूलरी और बढ़िया हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः खिल उठेगा आपका रूप, जब त्योहार पर पहनेंगी बेस्ट फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार सूट; यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन
