Floral Printed Kurta Sets: गर्मियों से लेकर फेस्टिव सीज़न तक, फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट्स हर मौके पर आपका फैशन स्टेटमेंट बन सकते हैं. यहां देखें एकदम नए डिजाइन.
17 September, 2025
Floral Printed Kurta Sets: फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड फैशन वर्ल्ड में कभी पुराना नहीं होता. चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस या फिर कोई त्योहार हो, ये फ्लोरल कुर्ता सेट्स हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं. कॉटन, रेयान और शिफॉन जैसे लाइट फैब्रिक में बने ये सेट्स न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं बल्कि आपके लुक में एलिगेंस भी एड करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए इस सीज़न के 6 बेस्ट फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट्स लेकर आए हैं.

पेस्टल पिंक
पेस्टल शेड्स हमेशा ही आंखों को सुकून देते हैं. लाइट पिंग कलर का फ्लोरल कुर्ता सेट दिनभर पहनने के लिए बेस्ट है. आप इसे स्ट्रेट पैंट्स और मैचिंग दुपट्टे के साथ पहनकर परफेक्ट फेस्टिव लुक पा सकती हैं.

कॉटन फ्लोरल प्रिंट
ऑफिस या कॉलेज के लिए कॉटन फैब्रिक से बने कुर्ता सेट्स बढ़िया रहते हैं. इस तरह का कॉटन ब्लू कुर्ता सेट आप पर भी खूब अच्छा लगेगा. ये न सिर्फ कूल और सिंपल लगता है बल्कि पूरे दिन के लिए कंफर्ट भी देता है.
यह भी पढ़ेंः अपने सूट में लगाएं स्टाइल का नया तड़का, मॉडर्न फैंसी स्लीव डिज़ाइन से पाएं परफेक्ट ड्रीमी लुक

येलो कुर्ता विद प्लाज़ो
येलो शेड हर मौसम में खूबसूरत लगता है. वहीं, फ्लोरल प्रिंट के साथ येलो कुर्ता और प्लाज़ो का कॉम्बिनेशन त्योहारों और फैमिली फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है.

अनारकली स्टाइल
अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल और फ्लोइंग लुक पसंद है, तो फिर इस तरह का ग्रीन कलर वाला फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट भी पहन सकती हैं. आप इस लुक को जूतियों और लाइट जूलरी के साथ पेयर करके और खूबसूरत दिख सकती हैं.

कलरफुल फ्लोरल्स
व्हाइट बेस पर रंग-बिरंगे फ्लोरल प्रिंट्स हर किसी का ध्यान खींचते हैं. ये कुर्ता सेट दिन की आउटिंग और ब्रंच डेट्स के लिए भी शानदार चॉइस है. आप किसी भी त्योहार पर इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

रेड कुर्ता सेट
लाल कलर का फ्लोरल कुर्ता सेट किसी भी खास मौके, जैसे करवाचौथ या दीवाली जैसे त्योहारों के लिए बेहतरीन है. गोल्डन बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ ये लुक और भी ग्रेसफुल लगता है. फेस्टिव सीजन के लिए आप इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें.
