Home शिक्षा CM Rekha Gupta का बड़ा एलान, एजुकेशन का हब बनेगी दिल्ली; होंगे कई बड़े बदलाव

CM Rekha Gupta का बड़ा एलान, एजुकेशन का हब बनेगी दिल्ली; होंगे कई बड़े बदलाव

by Preeti Pal
0 comment
CM Rekha Gupta का बड़ा एलान, एजुकेशन का हब बनेगी दिल्ली; होंगे कई बड़े बदलाव

Delhi as Education Hub: देश की राजधानी दिल्ली अब सिर्फ राजनीति की राजधानी नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले सालों में एजुकेशन का हब बनकर देश-दुनिया में अपनी नई पहचान बनाएगी.

20 September, 2025

Delhi as Education Hub: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राजधानी के भविष्य को लेकर एक बड़ा एलान किया है. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य दिल्ली को एजुकेशन हब बनाना है. जहां भारी इंडस्ट्रीज पर पाबंदियों की वजह से दिल्ली को इंडस्ट्रियल सेंटर के तौर पर विकसित करना संभव नहीं है, वहीं एजुकेशन के क्षेत्र में ये शहर पूरे देश और दुनिया का हब बन सकता है.

क्यों जाना विदेश?

ये घोषणा रेखा गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) के करमपुरा कैंपस में स्वामी विवेकानंद भवन के उद्घाटन समारोह में की. चार मंज़िला ये अत्याधुनिक शैक्षणिक कॉम्प्लेक्स 18 स्मार्ट क्लासरूम, दो सेमिनार हॉल, पांच लैब्स और एक इलेक्ट्रिक व आईटी हब से लैस है. इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “छात्र जब भी बेहतर शिक्षा की तलाश करें तो सबसे पहले दिल्ली का नाम उनके दिमाग में आना चाहिए. हमें अपनी व्यवस्था इतनी मज़बूत बनानी है कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख न करना पड़े.”

शहर के भविष्य का सपना

उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की नई जेनेरेशन सिर्फ सपने ही नहीं देख रहे हैं, बल्कि शहर के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर सस्टेनेबल अर्बन फार्मिंग और पारंपरिक कलाओं को पुनर्जीवित करने तक, हर विचार दिल्ली को आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम है. सीएम गुप्ता ने बताया कि ये भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उद्घाटित किया गया है.

 यह भी पढ़ेंःNCERT ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए किया फ्री ऑनलाइन कोर्स का एलान, इस दिन से शुरू होगा नामांकन

भविष्य में निवेश

इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि एजुकेशन पर खर्च करना दरअसल भविष्य में निवेश है. उन्होंने बताया कि AUD केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं है बल्कि सात स्लम क्लस्टर्स और गांवों को गोद लेकर बच्चों की शिक्षा और विकास में मदद कर रहा है. साथ ही 23 हेक्टेयर वेटलैंड को पुनर्स्थापित करने का भी काम जारी है.

विजन 2047

यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनु सिंह लाठर ने बताया कि हाल ही में नेशनल इंटर-यूनिवर्सिटी रिसर्च आइडिएशन फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसकी थीम थी “विकसित दिल्ली @2047”. इसमें छात्रों ने अपने शोध और नवाचारों से भविष्य की तस्वीर पेश की. कार्यक्रम में शोधोत्सव 2025 के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, जिनकी परियोजनाएं गवर्नेंस, सस्टेनेबिलिटी और सांस्कृतिक नवाचार पर आधारित थीं. इस उद्घाटन समारोह में सांसद बंसुरी स्वराज, विधायक हरीश खुराना और कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

 यह भी पढ़ेंःBomb Threat: राजधानी में कई स्कूलों को फिर से मिली बम की धमकी, जांच में पुलिस; मचा हड़कंप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?