NCERT Free Online Course: NCERT ने क्लास 11वीं और 12वीं के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. इसके लिए नामांकन 22 सितंबर से होगा और इसकी परीक्षा 3 मार्च 2026 को होगी.
NCERT Free Online Course: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी की NCERT ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स का एलान किया है. ये कोर्स सरकार के SWAYAM पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगे. इस कोर्स के लिए नामांकन 22 सितंबर, 2025 से शुरू होगा और परीक्षा 3 मार्च, 2026 को कराई जाएगी. बता दें कि जो छात्र इस परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर आएगे उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
क्या है इस कोर्स का उद्देश्य ?
इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 22 सितंबर, 2025 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2026 तक चलेगी. छात्रों को कोर्स सामग्री पूरी करने के लिए कुल 24 हफ्ते का टाइम दिया जाएगा. इसके लिए अंतिम परीक्षा 3 मार्च, 2026 को होगी और इसके लिए पंजीकरण 2 मार्च, 2026 तक किया जा सकेगा. इतना ही नहीं सभी कोर्स NCERT के एक्सपीरियंस शिक्षकों की ओर से द्वारा संचालित किया जाएगा. इन्हें अध्याय और मॉड्यूल में बांटा गया है, जिससे छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकें.
यह भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में किया बदलावः अब SSC उपलब्ध कराएगा दिव्यांग उम्मीदवारों को लेखक
इन सब्जेक्ट होंगे मौजूद
यहां पर बता दें कि जिन सब्जेक्ट के लिए ये कोर्स मुफ्त किए गए हैं उनमें कक्षा 11 के लिए अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, मनोविज्ञान और सोशियोलॉजी शामिल है.
वहीं, कक्षा 12 के लिए बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, फिजिक्स, मनोविज्ञान और सोशियोलॉजी शामिल है.
कोर्स पूरा करने पर मिलेगा प्रमाणपत्र
खास बात यह है कि जब यह कोर्स पूरा हो जाएगा तो अंतिम मूल्यांकन में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को NCERT की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा. यह सर्टिफिकेट छात्रों के लिए एक अहम शैक्षणिक उपलब्धि साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रफ पेपर पर उत्तर लिखने से बचें: नकल पर कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, SSC ने बताया-सिस्टम कैसे करता है…
