Easy Mehndi Designs for Navratri: नवरात्रि के मौके पर अगर आप पूजा की तैयारियों में बिजी हैं और भारी-भरकम मेहंदी लगाने का टाइम नहीं है, तो ये सिंपल डिज़ाइन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हैं.
22 September, 2025
Easy Mehndi Designs for Navratri: त्योहारों का मौसम आ चुका है और नवरात्रि की रौनक चारों तरफ देखने को मिल रही है. इस सीजन में पूजा-पाठ से लेकर घर की सजावट तक, हर चीज़ खास होती है. ऐसे में हाथों पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड भला कैसे पीछे रह सकता है. हालांकि, ज्यादातर लड़कियों को लगता है कि सुंदर और अट्रैक्टिव मेहंदी डिज़ाइन लगाने मे घंटों लग जाते हैं. अगर आप भी यही सोच रही हैं, तो टैंशन की ज़रूरत नहीं है. दरअसल आज हम आपके लिए सिपल मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं.

फ्लोरल डिज़ाइन
फूलों से सजी बेल का ये डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्लासी लगता है. इसे हथेली के एक कोने से शुरू करके कलाई तक बनाया जा सकता है. नवरात्रि के त्योहार के लिए ये मेहंदी डिजाइन एकदम परफेक्ट है.

मंडाला डिजाइन
अगर आपको मिनिमलिस्टिक लुक पसंद है, तो मंडाला डिजाइन आपके लिए बेस्ट है. इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं. आप हल्की सी डिटेलिंग के साथ इसे और खास बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःफेस्टिव सीज़न में चाहिए एलिगेंस और कम्फर्ट, तो Katrina Kaif जैसे लाइटवेट लहंगों को ज़रूर करें ट्राई

फिंगर टिप मेहंदी
आजकल सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है. इसमें आप उंगलियों के सिरों पर छोटे-टे पैटर्न बनाएं और हथेली खाली छोड़ दें. ये काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है.

अरबी बेल
अरबी स्टाइल मेहंदी भी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. लंबी-लंबी बेलों से सजा इस तरह के हाथ आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना देंगे. इस तरह का डिजाइन बनाना काफी आसान भी है.

सर्कल विद डॉट्स
यंग लड़कियों के बीच सर्कल पैटर्न वाली मेहंदी काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है. सर्कल के पास छोटे-छोटे डॉट्स और मेहंदी डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बना देते हैं. ये बहुत ही आसान और जल्दी बनने वाले मेहंदी डिजाइन है.
यह भी पढ़ेंःकरवा चौथ पर सबसे खिला-खिला होगा आपका रूप, पहने स्टाइलिश कुर्ता सेट्स और त्योहार पर पाएं ग्लैमरस लुक
