Navratri Lehenga Ideas From Katrina Kaif: नवरात्रि का असली मज़ा तभी है जब आप बेफिक्र होकर डांस कर सकें और सेलिब्रेशन का मजा ले सके. इसके लिए हल्के और स्टाइलिश लहंगों के ऑप्शन देख लीजिए.
20 September, 2025
Navratri Lehenga Ideas From Katrina Kaif: नवरात्रि के लिए हर लड़की रंग-बिरंगे और खूबसूरत लहंगों की खरीदारी शुरू कर देती है. कई महिलाएं भारी-भरकम एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे चुनती हैं. वहीं आजकल लाइटवेट और स्टाइलिश लहंगों का ट्रेंड है. बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ़ का वॉर्डरोब इस मामले में परफेक्ट इंस्पिरेशन है. उनका स्टाइल न सिर्फ ग्रेसफुल है, बल्कि त्योहारों के लिए प्रैक्टिकल भी है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कैटरीना की अलमारी से ऐसे 6 लाइटवेट लहंगे लेकर आए हैं, जो इस नवरात्रि आपके लुक को सबसे खास बना देंगे.

पेस्टल ऑर्गेंज़ा लहंगा
कैटरीना का पेस्टल शेड्स वाला ऑर्गेंज़ा लहंगा सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है. लाइट दुपट्टे और मिनिमल जूलरी के साथ इस तरह का लहंगा पहनकर आप गरबा नाइट में सबसे अलग दिख सकती हैं.

जॉर्जेट लहंगा
फेस्टिव वाइब को और भी खास बनाने के लिए जॉर्जेट लहंगा परफेक्ट ऑप्शन है. ये दिखने में स्टाइलिश होने के साथ-साथ पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल रहता है.

फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा
कैटरीना के फ्लोरल प्रिंट्स साड़ी और लहंगे हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. लाइटवेट फैब्रिक और फ्रेश कलर्स वाले फ्लोरल लहंगे दिन के फंक्शन के साथ-साथ डांडिया नाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ेंः गोल्डन गजरे से लेकर मिरर वर्क हेयरपिन तक, गरबा नाइट्स में चार चांद लगा देंगी ये हेयर एक्सेसरीज

सीक्विन लहंगा
अगर आप त्योहार के दिनों में मॉडर्न टच चाहती हैं, तो सीक्विन वर्क वाला हल्का लहंगा पहने. कैटरीना कैफ के कलेक्शन में गोल्ड और सिल्वर टोन वाले सीक्विन लहंगे कई बार देखने को मिलते हैं, जो नवरात्रि पार्टियों में ग्लैमरस लुक दे सकते हैं.

मिनिमल लहंगा
लाइट सिल्क ब्लेंड वाले लहंगे न सिर्फ शाइनी अपील देते हैं, बल्कि कैरी करने में भी काफी ईजी होते हैं. इन्हें आप कंट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ भी पहन सकती हैं. इस तरह का लुक आसानी से स्टेटमेंट बन सकता है.

फ्यूजन लहंगा
कैटरीना का फ्यूजन स्टाइल लहंगा, जिसमें मॉडर्न कट्स और ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत कॉम्बिनेशन मिलता है, उन लडकियों के लिए परफेक्ट है जो यूनिक और कुछ हटके लुक चाहती हैं.
यह भी पढ़ेंः फरशी सलवार से लेकर लॉन सूट तक, इस फेस्टिव सीज़न में ट्राई करें साउथ एशियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स
