Home Top News Jaishankar ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात, इन बातों पर बनी सहमति; X पर दी जानकारी

Jaishankar ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात, इन बातों पर बनी सहमति; X पर दी जानकारी

by Live Times
0 comment
Jaishankar Meet Marco Rubio

Jaishankar Meet Marco Rubio : भारत और अमेरिका के रिश्तों को एक बार फिर से सही ट्रैक पर लाने के लिए दोनों देश आगे आ रहे हैं. ऐसे में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की है.

Jaishankar Meet Marco Rubio : भारत और अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को सही करने के लिए दोनों देशों के नेता आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात न्यूयार्क में हुई. इस मुलाकात के बाद मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत बहुत अहम है. यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नए H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का शुल्क लगाने के एलान के कुछ दिनों बाद ही हुआ है.

क्या बोले मार्को रुबियो ?

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका के लिए भारत के संबंध बेहद महत्वपूर्ण संबंध है. रुबियो ने ट्रेड डील को लेकर संकेत दिया और भारत की तारीफ की. उन्होंने ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, फार्मास्यूटिकल्स और अहम खनिजों के क्षेत्र में भारत की भागीदारी की प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी कंपनियों में मची खलबली, जल्द लौटने की मांग; कल से लागू होगा आदेश

ट्रंप ने बढ़ाया H-1B वीजा का शुल्क

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव देखने को मिल ही रहा था कि ट्रंप ने H-1B वीजा की शुल्क में भी बढ़त कर दी जिसकी वजह से माहौल और भी ज्यादा खराब हो गया. ट्रंप ने नए H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का चार्ज लगाने का एलान किया है. इसके बाद भारत के आईटी सेक्टर में हलचल मच गई. ट्रंप ने अचानक शुल्क बढ़ाने की घोषणा की. गौर करने वाली बात यह है कि भारत H-1B वीजा का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है. हालांकि अब दोनों देशों के बीच मीटिंग के बाद कुछ मसलों को हल करने का रास्ता निकल सकता है.

इन बातों पर बनी बात

यहां पर बता दें कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी है. जयशंकर ने भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से भी मुलाकात की. हाल के समय में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ सहित कई मुद्दों पर मतभेद उठने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच यह पहली बैठक थी.

रुबियो से मिलने के बाद क्या बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि न्यूयॉर्क में मार्को रुबियो से अच्छी मुलाकात हुई. हमारे बातचीत में द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. हम आगे भी बातचीत करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Trump Warning: बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की चेतावनी, अफगानिस्तान को दी खुली धमकी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?